live
S M L

मुंबई: मां-बाप पर केस करना चाहता है यह शख्स, बोला- मुझे पैदा क्यों किया?

रफाइल ने बताया कि सेक्स करना धरती पर सबसे आत्ममुग्धता से भरा फैसला है

Updated On: Feb 06, 2019 10:04 PM IST

FP Staff

0
मुंबई: मां-बाप पर केस करना चाहता है यह शख्स, बोला- मुझे पैदा क्यों किया?

मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 27 साल के युवक ने अपने मां-बाप पर ही केस दर्ज कराने का फैसला किया है. इस युवक का कहना है कि उसके मां-बाप ने उसे जन्म क्यों दिया.

एनडीटीवी के मुताबिक इस शख्स का नाम रफाइल सैम्यूअल है और इसका यूट्यूब पर एक वीडियो भी सामने आया है. रफाइल का कहना है कि नैतिक तौर पर किसी को पैदा करना गलत है. ऐसा करने से गरीबी बढ़ती है और धरती के संसाधनों पर बोझ बढ़ता है.

सैम्यूअल ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि वह अपने मां-बाप को प्यार करता है, लेकिन वह सिर्फ इसलिए पैदा हुआ क्योंकि उसके मां-बाप को इससे आनंद और सुख मिला. उसका कहना है कि इसके लिए वो क्यों भुगते और क्यों काम करे.

रफाइल ने बताया कि सेक्स करना धरती पर सबसे आत्ममुग्धता से भरा फैसला है. जब आप किसी से पूछेंगे कि आपने पैदा क्यों किया तो वह कहेंगे कि वह चाहते थे. लेकिन दुनिया में किसी बच्चे को लाना और फिर परेशान करना गलत है.

हैरानी की बात ये है कि रफाइल के माता-पिता वकील हैं और उनका कहना है कि अगर कोर्ट में रफाइल सही स्पष्टीकरण के साथ आता है तो हम अपनी गलती स्वीकार करेंगे.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस दफ्तर के बाहर 2 अपराधियों के पोस्टर लगे, पहले राहुल और दूसरे वाड्रा: BJP

ये भी पढ़ें: प्रशांत भूषण को CBI मामले में ट्वीट करना पड़ा भारी, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi