live
S M L

मुंबई: ड्रग्स के लिए नहीं दिए 150 रुपए तो काट दिया दोस्त का गला

पंतनगर निवासी सुरेश पांडे ने संदीप घडगे पर केवल इसलिए हमला कर दिया क्योंकि उसने ड्रग्स खरीदने के लिए 150 रुपए नहीं दिए

Updated On: Jan 04, 2019 04:25 PM IST

FP Staff

0
मुंबई: ड्रग्स के लिए नहीं दिए 150 रुपए तो काट दिया दोस्त का गला

मुंबई में ड्रग्स की लत ने एक शख्स को अपने ही दोस्त का दुश्मन बना दिया. यहां एक 21 साल के लड़के ने अपने 25 साल के दोस्त का गला काट दिया. दोनों के बीच 150 रुपए के ड्रग्स के लिए विवाद हुआ था. पंतनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मिडडे के मुताबिक पंतनगर निवासी सुरेश पांडे ने संदीप घडगे पर केवल इसलिए हमला कर दिया क्योंकि उसने ड्रग्स खरीदने के लिए 150 रुपए नहीं दिए. यह घटना मंगलवार को घाटकोपर में हुई.

पांडे ड्रग्स खरीदना चाहता था इसलिए उसने घडगे से 150 रुपए मांगे जब घडगे ने मना किया तो पांडे ने उसे गाली और धमकी दी. इसके बाद उसने चाकू से घडगे पर हमला कर दिया.

पुलिस ने बताया कि घडगे को नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया और इस मामले में पांडे के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. उसे हमारी टीम ने घाटकोपर वेस्ट से ट्रेस कर लिया.

ये भी पढ़ें: 336 महीने की महिला ने बेबी की तरह कराया फोटोशूट, कंबल में लिपटी तस्वीरें हुईं वायरल

ये भी पढ़ें: मणिपुर में बोले पीएम मोदी- पहले की सरकारों ने पूर्वोत्तर को दिल्ली से दूर किया

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi