live
S M L

मुंबई : करीब 40 दिनों तक बंद रहेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एक रनवे

मुंबई हवाई अड्डे पर हर घंटे 36 और हर दिन करीब 950 फ्लाइट्स आती-जाती हैं

Updated On: Feb 08, 2019 05:15 PM IST

FP Staff

0
मुंबई : करीब 40 दिनों तक बंद रहेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एक रनवे

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का एक रनवे 7 फरवरी से लेकर 30 मार्च तक बंद रहेगा. एयरपोर्ट पर चल रही मरम्मत की वजह से हवाई अड्डे पर रोजाना आने-जाने वाली करीब 230 फ्लाइट्स रद्द रहेंगी. माना जा रहा है कि हफ्ते में तीन दिन- मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम के 5 बजे तक मरम्मत चालू रहेगी.

इस बात के सार्वजनिक होने के बाद से ही मुंबई जाने वाली उड़ानों का किराया बढ़ा दिया गया है. मरम्मत होने के दौरान मुख्य रनवे पर फ्लाइट्स लैंड और टेक ओवर करती रहेंगी. वहीं इसके कारण करीब 5000 से भी अधिक फ्लाइट्स प्रभावित रहने की संभावना है. इसके अलावा मुंबई-गोवा और मुंबई-बेंगलुरु रूट पर रोजाना 15 उड़ान रद्द होंगी. ऐसे में यात्रियों को फ्लाइट्स उपलब्ध नहीं होने की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

बता दें कि मुंबई हवाई अड्डे पर हर घंटे 36 और हर दिन करीब 950 फ्लाइट्स आती-जाती हैं.

इधर कुछ दिनों पूर्व ही नागर विमानन मंत्रालय ने राज्यसभा को बताया  कि हवाई अड्डों पर चोरी की घटनाओं के मामले में दिल्ली हवाई अड्डा लगातार तीसरे साल 2018 में भी सबसे ऊपर रहा. नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने राज्यसभा में प्रस्तुत आंकड़ों में कहा कि राजधानी के हवाई अड्डे पर साल 2016 और साल 2017 में 34-34 चोरी की घटनाएं दर्ज कराई गईं. साल 2018 में वहां चोरी के 28 मामले सामने आए.

मुंबई हवाईअड्डे साल 2018 में ऐसे 18 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर रहा. हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई हवाई अड्डों पर चोरी के क्रमश: पांच, दो और एक मामले की सूचना दी गई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi