मुंबई में दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा है. पटरियां के पानी में डूबे होने के कारण ट्रेनें भी नहीं चल पा रही है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 220mm बारिश दर्ज की गई है. इससे पहले इतनी बारिश 2005 में हुई थी. तब 24 घंटों में 250 से 300 mm बारिश हुई थी.
अभी भी यहां कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. लेकिन इस सब के बीच महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े को लगता है कि अभी भी मुंबई में बारिश इतनी नहीं है कि इसके लिए स्कूल-कॉलेज बंद किए जाएंगे.
एक और जहां प्रशासन की ओर से लोगों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी जा रही है. वहीं शिक्षा मंत्री तावड़े ने बारिश को लेकर अजीब बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुंबई में इतनी बारिश नहीं कि स्कूल बंद करने पड़े. शिक्षा मंत्री के मुताबिक, स्कूलों में छुट्टी जैसे हालात नहीं है. विधानसभा में तावड़े ने अपने बयान में कहा कि स्कूलों के प्रिंसिपल छुट्टी दे सकते हैं. प्रिंसिपल के पास तीन दिन छुट्टी देने का अधिकार है.
शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने कहा, डिजास्टर मैनेजमेंट ने रिपोर्ट दी है कि मुंबई में जलभराव की स्थिति नहीं है. संबंधित अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. चिंता की कोई बात नहीं है, डिजास्टर मैनेजमेंट हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है.
Disaster Management has reported that there is no situation of water logging in Mumbai. Concerned authorities are keeping a track of the situation.There's nothing to worry as disaster management is ready to face any situation: Vinod Tawde, Maharashtra Minister on #MumbaiRain pic.twitter.com/nVXCCcJl0R
— ANI (@ANI) July 10, 2018
तावड़े के इस बयान का बीजेपी ने कड़ा विरोध किया है. मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने तावड़े का विरोध करते हुए स्कूलों की तुरंत छुट्टी की मांग की है. मुंबई में सरकारी स्कूलों की छुट्टी को लेकर जहां अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है, वहीं प्राइवेट स्कूलों ने मंगलवार को छुट्टी का ऐलान कर दिया. इसके अलावा ठाणे में भी सभी सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.