मुंबई में तेज बारिश की वजह से हालात खराब हो गए हैं. रविवार शाम से लेकर अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. सड़कों पर पानी भर गया है. जिसकी वजह से लोगों को अपने घर वापस लौटने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
मुंबई की जान कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा पर भी बारिश ने असर डाला है. ट्रेनें भी तय समय से 5 से 7 मिनट देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में मुंबई समेत कोंकण इलाके में भारी बारिश हो सकती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jun 25, 2018
मुंबई में बारिश की वजह से मौसम में काफी बदलाव आया है. श्रद्धा चौधरी ने एक तस्वीर शेयर की है.
राज्यवर्द्धन राठौर ने मुंबई की बारिश पर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि मुंबई में बारिश तेज होती जा रही है इसलिए सभी लोग सुरक्षित रहें. उन्होंने ट्विटर पर कुछ इमरजेंसी नंबर भी शेयर किए.
ट्विटर पर एक यूजर ने भारी बारिश के बीच उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है. रवीन्द्र अंबेकर ने ट्विटर पर लिखा कि उद्धव ठाकरे बीएमसी के कंट्रोल रूम पहुंचे हैं, पता नहीं वह क्या कंट्रोल करेंगे.
कोलकाता में भी बहुत तेज बारिश हो रही है जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ है.
मुंबई कांग्रेस ने भारी बारिश की वजह से ट्वीट किया है और बीएमसी से अपील की है कि वह अपनी नींद से जागकर मुंबई के लोगों की मदद करे.
मुंबई में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. लोग भारी बारिश की वजह से अपने घर वापस नहीं जा पा रहे हैं.