live
S M L

Video: सपना चौधरी के गाने पर डांस कर रही थी लड़की, अचानक हुई मौत

इस मामले में लोगों का आरोप है कि प्रतिभागियों को समय पर खाना और पानी नहीं दिया गया था, नगरसेवक के इंतजार में प्रतिभागियों को देर तक बैठाए रखा गया

Updated On: Nov 28, 2018 05:09 PM IST

FP Staff

0

मंबई में एक कार्यक्रम के डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने पहुंची 12 साल की लड़की की मौत हो गई. कार्यक्रम में लड़की डांस परफॉर्मेंस दे रही थी. अभी उसकी परफॉर्मेंस को 1 मिनट भी नहीं पूरा हुआ था कि अचानक वह बेहोश होकर स्टेज पर गिर गई. परफॉर्मेंस को देखने जुटे लोग आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

लड़की का नाम अनीशा शर्मा बताया जा रहा है. न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को मुंबई के कांदिवली वेस्ट में एक कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन हुआ था. इसी कार्यक्रम में अनीशा सपना चौधरी के गाने पर डांस कर रही थी. अचानक उसे डांस करते करते कुछ अजीब सा महसूस हुआ और वो स्टेज पर ही गिर पड़ी. इसके बाद तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कार्यक्रम के आयोजक कमलेश यादव ने बताया, 'अनीशा शर्मा शाम को तीसरी या चौथी परफॉर्मर थी. उसकी परफॉर्मेंस को तकरीबन 1 मिनट से भी कम वक्त हुआ था कि वह स्टेज पर गिर गई. हमने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि उसकी मौत हो चुकी है.'

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनीशा डांस करती हुई नजर आ रही है. डांस करते-करते वो अचानक रुक जाती है और पीछे की तरफ गिर जाती है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार को प्रोग्राम शाम 5 बजे शुरू हुआ थआ लेकिन प्रतिभागी दोपहर डेढ़ बजे ही वहां पहुंच गए थे. कमलेश यादव के मुताबिक, उन्हें डॉक्टरों ने बताया कि अनीशा की मौत कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा.

क्या है लोगों का आरोप?

इस मामले में लोगों का आरोप है कि प्रतिभागियों को समय पर खाना और पानी नहीं दिया गया था, नगरसेवक के इंतजार में प्रतिभागियों को देर तक बैठाए रखा गया

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi