live
S M L

मुंबई: बांद्रा के स्लम एरिया में लगी आग, मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां मौजूद

आग की सूचना मिलते ही दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं, अभी तक किसी के जख्मी या हताहत होने की खबर नहीं है

Updated On: Oct 30, 2018 12:52 PM IST

FP Staff

0
मुंबई: बांद्रा के स्लम एरिया में लगी आग, मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां मौजूद

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के एक स्लम एरिया में भीषण आग लग गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, नागरदास रोड पर स्थित बांद्रा फायर स्टेशन के पास के ही लालमाटी स्लम एरिया में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने के लिए हर संभंव प्रयास किया जा रहा है. अभी तक किसी के जख्मी या हताहत होने की खबर नहीं है.

बताया जा रहा है कि इलाके की गलियां संकरी होने के कारण आग पर काबू पाने में दमकल विभाग के लोगों को दिक्कतें आ रही हैं. आग लगने के कारण झुग्गियों में रखे कई गैस सिलिंडर भी फट गए हैं. जिसके कारण आग और फैलने की संभावना है. हालांकि दमकल विभाग आग पर काबू करने की लगातार कोशिश कर रहा है.

जिस जगह पर आग लगी है वह बांद्रा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित है. स्टेशन जाने वाले लोगों को आग लगी जगह से दूर रहने की सलाह दी गई है और किसी और रास्ते से जाने के कहा गया है. 2017 में भी बांद्रा पूर्व स्टेशन के पास एक गैस सिलिंडर फटने से आग लग गई थी. इस घटना में काफी नुकसान हुआ था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi