live
S M L

मुंबई: बैंक एटीएम से 38 लाख रुपए की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने गार्ड को रॉड से पीटा

पुलिस के मुताबिक यह लूट मंगलवार शाम 5 बजे एक्सिस बैंक के एटीएम में हुई

Updated On: Jan 09, 2019 09:06 PM IST

FP Staff

0
मुंबई: बैंक एटीएम से 38 लाख रुपए की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने गार्ड को रॉड से पीटा

मुंबई के नालासोपारा में एक्सिस बैंक के एटीएम से 38 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार शाम की है. मिडडे के मुताबिक चोरों ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की और कार में फरार हो गए.

पुलिस के मुताबिक यह लूट मंगलवार शाम 5 बजे एक्सिस बैंक के एटीएम में हुई. यह एटीएम गौरई पाडा क्षेत्र में है. दो नकाबपोश लोग वहां आए और गन प्वाइंट पर गार्ड को रॉड से पीटा. पैसा लूटने के बाद यह चोर वैगन आर से भाग गए.

इस कार पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी. घायल सिक्योरिटी गार्ड का एक लोकल अस्पताल में इलाज चल रहा है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि चार लोग इस लूट में शामिल हैं जिसमें दो लोग कार में बैठे थे वहीं दो लोग एटीएम में लूटपाट करने गए थे.

पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हालांकि लूट में शामिल कार को बरामद कर लिया गया है और इसके मालिक को ढूंढने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: आगरा में बोले PM- मोदी को न खरीद पाओगे, न डरा पाओगे, चोरों को अंधेरे में पकड़ने की ताकत रखता है चौकीदार

ये भी पढ़ें: नरसिम्हा राव के कोटा बिल को रोकने वाली इंदिरा साहनी मोदी के फैसले के लिए भी बनेंगी बाधा!

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi