मुंबई के कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम के खिलाफ कांग्रेस नेताओं के बगावत का मसला अब जोर पकड़ने लगा है. कांग्रेस के कई नेताओं ने संजय निरुपम को मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है. इस मामले पर कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी महासचिव और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि चीजों को लेकर अलग विचार हो सकते हैं लेकिन पार्टी वही करेगी जो उसे करना है. हाईकमान का फैसला ही आखिरी फैसला होगा. अफवाहों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है.
There might be different views on things but Congress will do what it has to.Whatever the High Command decides,will be done.There's no room for rumours: M Kharge,Maha Congress in-charge on reports of some party leaders demanding Sanjay Nirupam be replaced as Mumbai Congress chief pic.twitter.com/dxPve7MmgH
— ANI (@ANI) September 18, 2018
वहीं इस मामले पर बात करते हुए सोमवार को संजय निरुपम ने कहा कि, 'मैं राहुल गांधी के प्रति वफादार हूं. मुझे मुंबई में राहुल गांधी ने ही नियुक्त किया है. इस मामले पर अब वो ही फैसला लेंगे. जब तक वो कोई फैसला नहीं लेते तब तक मैं मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बना रहुंगा.'
I am a Rahul Gandhi loyalist. I have been appointed by Congress President Rahul Gandhi. He has ordered me to fight for issues of Mumbai people, he will only decide till when I will serve as Mumbai Congress President: Sanjay Nirupam, Congress on reports of him being replaced. pic.twitter.com/EbLeGBVooo
— ANI (@ANI) September 17, 2018
दरअसल 16 सितंबर को मल्लिकार्जुन खड़गे मुंबई में थे. बताया जा रहा है कि तब कई कांग्रेस नेताओं ने उनसे जाकर मुलाकात की और संजय निुरुपम को कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की. नेताओं ने दावा किया है कि अगर संजय निरुपम अध्यक्ष पद पर बने रहे तो कांग्रेस मुंबई से एक भी सीट नहीं जीत पाएगी. संजय निरुपम का विरोध कर रहे इस धड़े का मानना है कि पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा इस पद के लिए बेहतर उम्मीदवार हैं.
बताया जा रहा है कि इस मामले में आखिरी फैसला राहुल गांधी लेंगे. खड़गे बहुत जल्द अपनी रिपोर्ट राहुल गांधी को सौंप देंगे. निरुपम ने मार्च 2015 में मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति के प्रमुख पद की जिम्मेदारी संभाली थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.