live
S M L

बुलेट ट्रेन के बारे में वो सारी बातें, जो आपको जाननी चाहिए

इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए जापान से करीब 100 इंजीनियर भारत आएंगे. मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन से 508 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 2 घंटे में पूरी होगी

Updated On: Sep 14, 2017 11:01 AM IST

FP Staff

0
बुलेट ट्रेन के बारे में वो सारी बातें, जो आपको जाननी चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी पीएम शिंजो अबे ने अहमदाबाद में देश की पहली बुलेट ट्रेन की नींव रखी. 2023 तक भारत में बुलेट ट्रेन चलेगी. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए जापान से करीब 100 इंजीनियर भारत आएंगे. आपको बताते हैं कि और क्या-क्या खूबियां होंगी बुलेट ट्रेन में और इसे बनाने से लेकर चलाने तक में क्या खास बातें होंगी.

बुलेट ट्रेन की खास बातें

- मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन से 508 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 2 घंटे में पूरी होगी

- बुलेट ट्रेन की 10 बोगियों में 750 लोग सफर कर सकेंगे

- रोजाना करीब 36,000 यात्री सफर कर सकेंगे. जबकि एक घंटे में 4 लेन हाइवे में 40,000 लोग सफर करते हैं.

- 30 साल में यात्रियों की संख्या 1,86,000 प्रतिदिन हो जाएगी.

-  बुलेट ट्रेन की 10 बोगियों को भविष्य में बढ़ाकर 16 कर दिया जाएगा

- 35 ट्रेन प्रतिदिन एक दिशा में चलेंगी

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की समयसीमा

- बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट को पूरा करने में 5 साल का समय लगेगा.

- 5 साल में इस प्रोजेक्ट पर 1,10,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

- इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए हर साल 20,000 करोड़ खर्च किए जाएंगे.

- जापान भारत को इस प्रोजेक्ट के लिए 0.1 प्रतिशत ब्याज दर पर 88,000 करोड़ का लोन देगा.

- भारत के पास जापान के लोन को चुकाने के लिए 50 साल का समय होगा

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से पैदा होंगे रोजगार के अवसर

- बुलेट ट्रेन की मदद से 16,000 कर्मचारियों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.

- इस हाईस्पीड प्रोजेक्ट के लिए 4,000 लोगों को नियुक्त किया जाएगा.

- 20,000 कर्मचारियों की मदद से निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा.

बुलेट ट्रेन से बढ़ेगी देश की रफ्तार

- बुलेट ट्रेन की डिजाइन स्पीड अधिकतम 350 kmph होगी

- वहीं ट्रेन की ऑपरेटिंग स्पीड अधिकतम 320 kmph होगी

- 7 किमी समुद्र के अंदर समेत ट्रेन के रास्ते में 21 किमी लंबी सुरंग पड़ेगी

- हाइस्पीड ट्रेन का इंस्टीट्यूट गुजरात के वडोदरा में होगा

- 4,000 लोगों का स्टाफ ट्रेन की देखरेख और ऑपरेट करने के लिए होगा

बुलेट ट्रेन की यात्रा की खास बातें

- ट्रेन की टिकट 2700 से 3000 रुपए होगी

- समान दूरी की हवाई जहाज से यात्रा तय करने पर 3,500 से 4,000 रुपए लगते हैं

- वहीं अगर लग्जरी बस की बात करें तो इसके लिए 1500 से 2000 रुपए किराया लगता है

बुलेट ट्रेन का रुट

-ट्रेन साबरमती रेलवे स्टेशन से बांद्रा कॉम्प्लेक्स तक चलेगी

- इस दूरी के बीच 12 स्टेशन होंगे

- अगर ट्रेन 12 स्टेशन पर रुकेगी तो 2 घंटे 58 मिनट का समय लगेगा

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi