live
S M L

7 ऑनलाइन लॉटरी सेंटर्स पर छापे, GST चोरी के आरोप में 11 लोग गिरफ्तार

इन लोगों को प्रिंटेड लॉटरी के बजाय हाथ से लिखी हुई लॉटरी टिकट जारी कर जीएसटी की चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है

Updated On: Dec 13, 2018 09:12 PM IST

Bhasha

0
7 ऑनलाइन लॉटरी सेंटर्स पर छापे, GST चोरी के आरोप में 11 लोग गिरफ्तार

सेंट्रल मुंबई में सात ऑनलाइन लॉटरी केंद्रों में छापे मारे गए और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की कथित चोरी के लिए 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को प्रिंटेड लॉटरी के बजाय हाथ से लिखी हुई लॉटरी टिकट जारी कर जीएसटी की चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि शहर पुलिस की अपराध शाखा की टीमों ने शिवाजी पार्क, भायकुला, कालाचौकी और अगरीपाडा में छापे की कार्रवाई की.

अधिकारी ने कहा, ‘छापे के दौरान पुलिस ने 11 कम्प्यूटर, हार्ड डिस्क,सीपीयू, पांच मोबाइल फोन और एक लाख रुपये की नकदी बरामद की.’

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन लॉटरी सेंटर्स के मालिक विभिन्न ऑनलाइन लॉटरी के मुद्रित टिकटों की बजाय हस्तलिखित टिकट दिया करते थे.

अनधिकृत लॉटरी सेंटर चलाने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 294 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 420, 465, 468 और 471 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ लॉटरी (रेगुलेटरी) अधिनियम, की धाराओं 4(ए),7 (3) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi