live
S M L

मुकेश अंबानी ने मुंबई पुलिस को भेजी मिठाई, आकाश और श्लोका की 9 मार्च को शादी

नीता और मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता की शादी 9 मार्च 2019 को मुंबई में होगी

Updated On: Mar 08, 2019 03:43 PM IST

FP Staff

0
मुकेश अंबानी ने मुंबई पुलिस को भेजी मिठाई, आकाश और श्लोका की 9 मार्च को शादी

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने मुंबई महानगर के लगभग 50,000 पुलिस कर्मियों को मिठाई के डिब्बे भेजे हैं. मुंबई के प्रत्येक पुलिस स्टेशन को अंबानी परिवार की तरफ से मिठाई के डिब्बे मिले हैं. नीता और मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता की शादी 9 मार्च 2019 को मुंबई में होगी.

मिठाई के डिब्बे के साथ एक छोटा सा कार्ड भी है जिस पर मुकेश अंबानी उनकी पत्नी नीता अंबानी और उनके बच्चों के नाम से संदेश है जिसमें उन्होंने अपने परिवार के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं मांगी हैं. एक पुलिस कांस्टेबल ने बताया कि मुझे पुलिस स्टेशन से मिठाई का डिब्बा मिला और पता चला कि यह अंबानी परिवार द्वारा उनके बेटे की शादी के अवसर पर भेजा गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दुनिया का 13वां सबसे अमीर शख्स जब अपनी खुशियां पुलिस कर्मियों के साथ साझा करता है तो अच्छा लगता है. यह एक शुभ सकेंत है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi