live
S M L

कोलकाता में महिषासुर को क्यों पहनाए गए हैं डॉक्टर के कपड़े!

मुहम्मद अली पार्क की दुर्गा पूजा अपनी अलग थीम के लिए चर्चा में रहती है

Updated On: Sep 23, 2017 07:44 PM IST

FP Staff

0
कोलकाता में महिषासुर को क्यों पहनाए गए हैं डॉक्टर के कपड़े!

पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा में हर साल अलग-अलग थीम पर पंडाल सजाने की परंपरा है. इस साल के एक पंडाल ने एक विवाद को जन्म दे दिया है. इसमें मां दुर्गा की मूर्ति को जिस महिषासुर का वध करते हुए दिखाया गया है वो डॉक्टर के भेष में है.

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक वेस्ट बंगाल मेडिकल काउंसिल ने मोहम्मद अली पार्क के इस दुर्गा पूजा कमेटी के खिलाफ शिकायत की है. कमेटी का कहना है कि उसने दानव के रूप में नकली डॉक्टरों को दिखाया है जबकि मेडिकल काउंसिल का कहना है कि मूर्ति में कहीं भी फेक डॉक्टर का टैग नहीं लगा हुआ है. ऐप्रेन और स्टेथोस्कोप के साथ ये महिषासुर फर्जी नहीं असली डॉक्टर लग रहा है.

क्या है मामला

इस साल पश्चिम बंगाल में कई फर्जी डॉक्टर पकड़े गए थे. लंबे समय से प्रैक्टिस कर रहे इन लोगों की जब जांच की गई थी तो उनके पास कोई भी डिग्री नहीं थी. मोहम्मद अली पार्क की दुर्गा पूजा कोलकाता की सबसे प्रसिद्ध दुर्गा पूजाओं में से एक है. जो समय-समय पर अपनी अलग थीम के कारण जानी जाती है.

मोहम्मद अली पार्क हमेशा से अलग-अलग थीम की दुर्गा प्रतिमाएं बनाने के कारण चर्चा में रहता है

मोहम्मद अली पार्क हमेशा से अलग-अलग थीम की दुर्गा प्रतिमाएं बनाने के कारण चर्चा में रहता है

आयोजकों का कहना है कि अभी दुर्गा पूजा शुरू होने में समय है और पंडाल को फिनिशिंग टच दिया जाना अभी बाकी है. इसके साथ ही वो लोगों को फर्जी डॉक्टरों के प्रति आगाह करना चाह रहे हैं. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि ये राज्य के दो लाख डॉक्टर्स का अपमान है और काउंसिल इसके खिलाफ कानूनी कदम उठाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi