live
S M L

MP Vyapam Patwari results 2017: नतीजे घोषित, peb.mp.gov.in पर करें चेक

व्यापम पटवारी एग्जामिनेशन 9235 खाली पदों पर भर्तियों के लिए कराए गए थे

Updated On: Mar 27, 2018 11:05 AM IST

FP Staff

0
MP Vyapam Patwari results 2017: नतीजे घोषित, peb.mp.gov.in पर करें चेक

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने पटवारी रिक्रूटमेंट एग्जाम 2017 के नतीजे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अपनी आईडी की मदद से अपने स्कोर चेक कर सकते हैं.

पेपर दिसंबर में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उजैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दामोह, कटनी और सिधी समेत अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स में कराए गए थे. व्यापम पटवारी एग्जामिनेशन 9235 खाली पदों पर भर्तियों के लिए कराए गए थे.

ऐसे देखें रिजल्ट

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं.

- होमपेज पर हिंदी या इंग्लिश में से कोई एक ऑप्शन चुने.

- इसके बाद नए पेज पर एक और ऑप्शन मिलेगा 'Patwari Result'.

- आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.

- अपना 9 अंकों का रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें.

- सब्मिट दबाएं, आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi