live
S M L

बीएसएफ से निकाले गए तेज बहादुर यादव मध्य प्रदेश कांग्रेस के हीरो

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरूण यादव ने ट्वीट कर सम्मानित करने की जानकारी दी

Updated On: Apr 20, 2017 05:05 PM IST

Bhasha

0
बीएसएफ से निकाले गए तेज बहादुर यादव मध्य प्रदेश कांग्रेस के हीरो

मध्य प्रदेश कांग्रेस बीएसएफ से निकाले गए जवान तेज बहादुर यादव का सम्मान करेगी. तेज बहादुर इसी साल जनवरी में बीएसएफ में खराब खाने की पोल खोलने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर सुर्खियों में आए थे.

बीएसएफ ने तेज बहादुर के लगाए आरोपों से इनकार करते हुए बुधवार को उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया था. जिसके बाद तेज बहादुर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने की बात कही थी.

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, 'भारत माता के बहादुर सपूत तेज बहादुर यादव, जिन्होंने बीएसएफ के भ्रष्टाचार का सबूत वीडियो में दिया था, को मध्य प्रदेश कांग्रेस सम्मानित करेगी.'

हालांकि, पार्टी तेज बहादुर का कब सम्मान करेगी, उसने इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi