live
S M L

मदर टेरेसा ईसाई थीं इसलिए मिला भारत रत्न : स्वामी रामदेव

रामदेव ने कहा, 'आज तक एक भी संन्यासी को भारत रत्न क्यों नहीं मिला

Updated On: Jan 27, 2019 07:51 PM IST

Bhasha

0
मदर टेरेसा ईसाई थीं इसलिए मिला भारत रत्न : स्वामी रामदेव

योग गुरु स्वामी रामदेव ने भारतीय साधु सन्यासियों का राष्ट्र निर्माण में योगदान कमतर आंकने के केंद्र के रुख पर दुख व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि जब इस देश में मदर टेरेसा को भारत रत्न मिलता है, खिलाड़ियों को भारत रत्न मिलता है तो क्या महर्षि दयानंद और स्वामी विवेकानंद का राष्ट्र निर्माण में योगदान राजनेताओं, कलाकारों से कम है.

कुंभ मेले में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए रामदेव ने कहा, 'आज तक एक भी संन्यासी को भारत रत्न क्यों नहीं मिला. मदर टेरेसा को इसलिए यह सम्मान दे सकते हैं क्योंकि वह ईसाई थीं, लेकिन भारत के साधु सन्यासियों को नहीं दे सकते क्योंकि वे हिंदू हैं. तो हिंदू होना क्या गुनाह है.'

उन्होंने कहा, 'हमारे साधु संतों को भी वही गौरव मिलना चाहिए जो किसी भी मत, पंथ, संप्रदाय के लोगों को मिलता है. क्या गुरु नानक देव जी, गुरु गोबिंद सिंह जी का कम योगदान है. ऐसे हमारे कितने ही साधु-संत हैं, जिन्होंने लाखों-करोड़ों बच्चों को शिक्षा दीक्षा संस्कार देकर उनको नवजीवन दिया.'

कुंभ मेले को गौरव प्रदान करने के लिए योगी सरकार का अभिनंदन करते योग गुरु ने कहा, 'भारत की सनातन वैदिक संस्कृति का यह पावन संगम है, जहां एक ओर समुद्र मंथन का दर्शन होता है, वहीं दूसरी ओर लोग यहां ज्ञानामृत, योगामृत और जीवनामृत का पान कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि प्रयागराज के इस कुंभ से देश को एक नई दिशा मिलेगी.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi