live
S M L

पांच साल का सबसे ठंडा दिन रहा 'क्रिसमस डे'

रविवार को यह 9 डिग्री नीचे आ गया. एक दिन में तापमान में ऐसी गिरावट सामान्य नहीं है.

Updated On: Dec 26, 2016 10:20 AM IST

FP Staff

0
पांच साल का सबसे ठंडा दिन रहा 'क्रिसमस डे'

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार का दिन बीते पांच सालों में सबसे ठंडा दिन रहा. दिन का अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो औसत तापमान से 6 डिग्री नीचे रहा. मौसम अधिकारियों ने अगले कुछ दिनों तक इसी तरह मौसम बने रहने का पूर्वानुमान जताया है.

दिल्ली की सुबह हल्के कोहरे के साथ हुई. लेकिन, दिन चढ़ने के साथ कोहरा बढ़ता गया. न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से तीन डिग्री अधिक 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ठंडी हवा की वजह से ठंड का अहसास बढ़ गया.

दिल्ली में शनिवार का तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक 24.5 डिग्री था. लेकिन रविवार को यह 9 डिग्री नीचे आ गया. एक दिन में तापमान में ऐसी गिरावट सामान्य नहीं है.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने मौसम विभाग के हवाले से बताया है कि राजधानी को कोहरे की चादर ने ढक लिया था. पहली बार ऐसा नहीं हो रहा था. लेकिन इस घटना का सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे के बीच होना चौकाने वाला था. 7 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे की तेज हवाओं के बावजूद कोहरा छंटा नहीं.

अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे ने हिमाचल और उत्तराखंड में मौसम की पहली बर्फबारी को दिल्ली में पारा गिरने का कारण बताया है. शिमला में बर्फबारी के साथ बारिश भी हुई.

एनडीटीवी को मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वातावरण में बदलाव जम्मू एवं कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण है. इससे रविवार को अचानक आद्र्रता में बढ़ गई, जो 91 से 98 फीसद के बीच है.

सोमवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कोहरे के कारण विजिबिलिटि घटकर 500 मीटर रह गई. इसकी वजह से उत्तर भारत में यात्रा कर रही 148 ट्रेने लेट चल रही हैं. रेलवे की लाइव ट्रेन स्टेटस वेबसाइट के अनुसार सौ से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है.

FogAffectedTrains

22824 भुवनेश्वर राजधानी 16 घंटे, 14056 दिल्ली डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल 17 घंटे, 11108 वाराणसी ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस 22 घंटे, 12304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 16 घंटे 25 मिनट, 15654 जम्मू गुवाहाटी एक्सप्रेस 12 घंटे, 15484 दिल्ली अलीपुर दुआर सिक्कम महानंदा एक्सप्रेस 20 घंटे और 12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 20 घंटे की देरी से चल रहीं हैं.

मौसम के इस हाल के चलते रेलवे को 16 ट्रेनों के समय में बदलाव करना पड़ा है. इनमें से अधिकतर गाड़ियां पूर्वांचल और बिहार की हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi