live
S M L

गाजीपुर: कॉन्स्टेबल सुरेश वत्स का पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास पहुंचा

इस मौके पर वत्स की बेटी ने कहा, 'मुझे न्याय चाहिए, मैं मांग करती हूं कि मेरे पिता के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए'

Updated On: Dec 30, 2018 09:24 PM IST

FP Staff

0
गाजीपुर: कॉन्स्टेबल सुरेश वत्स का पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास पहुंचा

शनिवार को गाजीपुर में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई पत्थरबाजी में उत्तर प्रदेश पुलिस के कॉन्स्टेबल सुरेश वत्स की मौत हो गई थी. इसके बाद रविवार की शाम उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव प्रतापगढ़ पहुंचाया गया. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

इस भावुक पल पर दिवंगत वत्स की बेटी ने अपने पिता की मौत पर दुख जाहिर किया. उन्होंने न्याय की मांग करते हुए कहा, 'मुझे न्याय चाहिए. मैं मांग करती हूं कि मेरे पिता के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए.' इसी के साथ उन्होंने सवाल करते हुए कहा, 'वह ड्यूटी से लौट रहे थे, तब उन्हें क्यों मारा गया?'

गाजीपुर में शनिवार को जब सुरेश वत्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से अपनी ड्यूटी पूरी कर वापस लौट रहे थे. तभी विरोध प्रदर्शन कर रहे निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसी पत्थरबाजी में कॉन्स्टेबल सुरेश वत्स की मौत हो गई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi