live
S M L

बिहार में बर्ड फ्लू का कहर, 60 से अधिक कौए की मौत

राजधानी पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान में बर्ड फ्लू के कारण मोर की मौत के बाद 25 दिसंबर से उसे बंद कर दिया गया है

Updated On: Jan 06, 2019 07:37 PM IST

Bhasha

0
बिहार में बर्ड फ्लू का कहर, 60 से अधिक कौए की मौत

बिहार में बर्ड फ्लू के कारण मोर और मुर्गियों की मौत के बीच प्रदेश के विभिन्न भागों में 60 से अधिक कौए की मौत हो गयी है.

बिहार के मुंगेर जिला में बर्ड फ्लू को देखते हुए 2,609 मुर्गियों को नष्ट किए जाने के साथ इस जिले में करीब 45 कौए की भी मौत हो गयी है.

मुंगेर जिला पशु पालन पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार भगत ने बताया कि 21 दिसंबर को जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद से अब तक 2609 मुर्गियों को नष्ट किया जा चुका है.

उन्होंने बताया कि मुंगेर जिला के विभिन्न भागों में अबतक करीब 45 कौए की मौत हो गयी है. मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखण्ड के चंदनपट्टी गांव में 12 कौए मृत पाए गए.

कौओं की मौत की जांच के लिए रविवार को चंदनपट्टी गाँव पहुंचे मुजफ्फरपुर जिला डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि मृत कौए के सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा.

पटना में भी 400 मुर्गियां मरीं:

पटना जिले के बिक्रम प्रखंड स्थित एक मुर्गी फार्म में लगभग 400 मुर्गियों के मृत पाये जाने के साथ जिले में करीब 10 कौओं की भी मौत हुई है .

पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान की निदेशक अलका शरण ने दावा किया कि प्रदेश में कौए की मौत बर्ड फ्लू से नहीं बल्कि ठंड लगने के कारण हुई है. मुंगेर और पटना जिले से मृत कौओं का सैंपल जांच के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान(एनआईएचएसएडी) भेजा गया है पर सैंपल के पोजिटिव होने की कोई रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश की राजधानी पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान में बर्ड फ्लू के कारण मोर की मौत के बाद 25 दिसंबर से उसे बंद कर दिया गया है. संजय गांधी जैविक उद्यान में H5N1 वायरस के कारण छह मोर की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दी राजनाथ सिंह और अरुण जेटली को ये जिम्मेदारी

रक्षा मंत्री ने राफेल मामले पर झूठ बोला, सबूत पेश करें या इस्तीफा दें: राहुल गांधी

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi