जम्मू-कश्मीर में सात साल में पहली बार आतंकवाद विरोधी अभियानों में मारे गए आतंकवादियों की संख्या 200 को पार कर गई है. राज्य पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद्य ने ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना, सीआरपीएफ, सीएपीएफ और कश्मीर के लोगों के सामूहिक प्रयासों से वर्ष 2017 में 200 से अधिक आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया.
Today by the collective effort of @JmuKmrPolice, Indian Army, @crpfindia, CAPF & people of Kashmir have lead to neutralisation of more than 200 terrorists in the year of 2017 alone. This marks a huge landmark for establishing peace & stability in the state of J&K &our country.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) November 30, 2017
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के बड़गाम और बारामुला जिलों में सुरक्षाबलों के साथ हुई दो मुठभेड़ों में पांच आतंकवादियों के मारे जाने के एक दिन बाद डीजीपी का यह ट्वीट आया है. डीजीपी ने ट्वीट में कहा कि जम्मू-कश्मीर और हमारे देश में शांति और स्थिरता का माहौल बनाने के लिए यह एक बड़ी बात है.
आधिकारिक आकड़ों के अनुसार इस वर्ष एक जनवरी से अब तक सुरक्षाबलों के आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान 200 आतंकवादी मारे गए. यह संख्या वर्ष 2010 के बाद से सबसे अधिक है. वर्ष 2010 में 270 आतंकवादी मारे गए थे. हालांकि वर्ष 2015 के अंत तक यह संख्या प्रतिवर्ष लगभग 100 तक गिर गई थी. साल 2016 में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और आंतरिक इलाकों में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 165 आतंकवादी मारे गए थे.
इसके साथ ही आतंकवाद से संबंधित हिंसा की घटनाओं में नागरिकों के मारे जाने की संख्या बढ़ी है. इस वर्ष ऐसी घटनाओं में 54 नागरिक मारे गए हैं. पिछले वर्ष यह संख्या 14 थी. इस वर्ष आतंकवादी घटनाओं में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों की संख्या 77 है. पिछले वर्ष यह संख्या 88 थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.