live
S M L

DU की पहली कट-ऑफ सूची के बाद 11 हजार से ज्यादा छात्रों ने लिया एडमिशन

पहले कट-ऑफ के लिए दाखिले की प्रक्रिया का आज आखिरी दिन था

Updated On: Jun 22, 2018 04:18 PM IST

Bhasha

0
DU की पहली कट-ऑफ सूची के बाद 11 हजार से ज्यादा छात्रों ने लिया एडमिशन

दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली कट-ऑफ सूची आने के बाद उसके विभिन्न कॉलेजों में 11 हजार से ज्यादा छात्रों ने दाखिला लिया है. यह संख्या पिछले साल की तुलना में करीब छह गुना ज्यादा है.

पहले कट-ऑफ के लिए दाखिले की प्रक्रिया का आज आखिरी दिन था. विश्वविद्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक कुल 56 हजार से ज्यादा सीटों में से 11 हजार से ज्यादा भर गईं जोकि एक रिकॉर्ड संख्या है. पिछले साल करीब 2 हजार सीटें ही भरी थीं.

छात्रों के दाखिला लेने के लिहाज से शीर्ष पांच कॉलेजों में हिंदू कॉलेज (785 सीट), गार्गी कॉलेज (674), मिरांडा हाउस (628), लेडी श्रीराम कॉलेज (579) और शहीद भगत सिंह कॉलेज (575) शामिल थे.

सबसे ज्यादा बी.कॉम (ऑनर्स) में 1,401 छात्रों ने दाखिला लिया और इसके बाद बी.ए (प्रोग्राम) आता है जिसमें 1,371 छात्रों ने दाखिला लिया. इन दोनों के बाद बी.ए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान में सबसे ज्यादा 1,004 छात्रों ने दाखिला लिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi