live
S M L

मूडीज ने जीएसटी और नोटबंदी की तारीफ की: मूडीज रेटिंग पर जेटली

जेटली ने कहा है कि 13 साल बाद मूडीज की रोटिंग सुधरी है. पिछले दो साल में अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है

Updated On: Nov 17, 2017 04:02 PM IST

FP Staff

0
मूडीज ने जीएसटी और नोटबंदी की तारीफ की: मूडीज रेटिंग पर जेटली

मूडीज की रेटिंग पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बयान दिया है. जेटली ने कहा है कि 13 साल बाद मूडीज की रोटिंग सुधरी है. पिछले दो साल में अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है. आर्थिक और संस्थागत सुधारों की वजह से रेटिंग बढ़ी है.

उन्होंने कहा, हम मूडीज की रेटिंग का स्वागत करते हैं. मुझे लगता है ये पिछले सालों में सरकार द्वारा उठाए गए सभी कदमों का नतीजा है. जिससे हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. वित्त मंत्री ने कहा, इसे चुनाव से न जोड़ा जाए. मूडीज ने जीएसटी और नोटबंदी की तारीफ की है. जीएसटी से इंस्पेक्टर राज में कमी आई है. सरकार के कदमों की दुनियाभर में तारीफ हुई है. ऐसे आकलन राजनीतिक टिप्पणियों पर आधारित नहीं है. जितने भी परिवर्तन आए हैं वह सब एक दिशा में थे:

अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी द मूडीज ने शुक्रवार को ताजा रैंकिंग जारी की है. ये रेटिंग मूडीज ने 13 साल बाद बदलाव करते हुए नियंत्रित और पॉजिटिव आउटलुक रखते हुए Baa3 से घटाकर Baa2 कर दी है. इसी के साथ शेयर बाजार का बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक में सेंसेक्स खुलते ही 400 अंक का उछल आया.

निवेशकों को मोटे रिटर्न मिलने की आशंका

एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे देश की इकोनॉमी को तो सहारा मिलेगा और निवेशकों के इन्वेस्टमेंट पर मोटे रिटर्न मिलेंगे. इसके अलावा विदेशी निवेश बढ़ने से देश में रोजगार के नए अवसर बनेंगे. मूडीज ने ताजा बॉन्ड रेटिंग Baa3 से बढ़ाकर Baa2 कर दी है और आउटलुक भी पॉजिटिव से स्टेबल कर दिया है.

MOODY_RATING

moody's rating upgrade history

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi