मूडीज की रेटिंग पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बयान दिया है. जेटली ने कहा है कि 13 साल बाद मूडीज की रोटिंग सुधरी है. पिछले दो साल में अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है. आर्थिक और संस्थागत सुधारों की वजह से रेटिंग बढ़ी है.
उन्होंने कहा, हम मूडीज की रेटिंग का स्वागत करते हैं. मुझे लगता है ये पिछले सालों में सरकार द्वारा उठाए गए सभी कदमों का नतीजा है. जिससे हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. वित्त मंत्री ने कहा, इसे चुनाव से न जोड़ा जाए. मूडीज ने जीएसटी और नोटबंदी की तारीफ की है. जीएसटी से इंस्पेक्टर राज में कमी आई है. सरकार के कदमों की दुनियाभर में तारीफ हुई है. ऐसे आकलन राजनीतिक टिप्पणियों पर आधारित नहीं है. जितने भी परिवर्तन आए हैं वह सब एक दिशा में थे:
We welcome this upgrade, we believe that it is a belated recognition of all the positive steps which have been taken in India in the last few years, which has contributed to strengthening of Indian economy: FM Jaitley on Moody's upgradation of India's rating pic.twitter.com/sI46wYzh4C
— ANI (@ANI) November 17, 2017
अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी द मूडीज ने शुक्रवार को ताजा रैंकिंग जारी की है. ये रेटिंग मूडीज ने 13 साल बाद बदलाव करते हुए नियंत्रित और पॉजिटिव आउटलुक रखते हुए Baa3 से घटाकर Baa2 कर दी है. इसी के साथ शेयर बाजार का बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक में सेंसेक्स खुलते ही 400 अंक का उछल आया.
निवेशकों को मोटे रिटर्न मिलने की आशंका
एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे देश की इकोनॉमी को तो सहारा मिलेगा और निवेशकों के इन्वेस्टमेंट पर मोटे रिटर्न मिलेंगे. इसके अलावा विदेशी निवेश बढ़ने से देश में रोजगार के नए अवसर बनेंगे. मूडीज ने ताजा बॉन्ड रेटिंग Baa3 से बढ़ाकर Baa2 कर दी है और आउटलुक भी पॉजिटिव से स्टेबल कर दिया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.