राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने केरल के पलक्कड़ जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया. जिस स्कूल में उन्होंने झंडा फहराया उसे संघ के कार्यकर्ता चलाते हैं.
RSS Chief Mohan Bhagwat unfurls tricolour at a school in Kerala's Palakkad #RepublicDay pic.twitter.com/c7mG0lMWMT
— ANI (@ANI) January 26, 2018
पिछले साल भी भागवत ने एक सरकारी स्कूल में तिरंगा फहराया था. इसे लेकर काफी विवाद सामने आया. इस साल दोबारा भागवत का यहां आना और झंडा फहराना केरल की पिनारई सरकार के लिए चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है. पिछले साल विवाद तब बढ़ गया जब संघ प्रमुख ने कर्णाकिम्मन हायर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. किसी सरकारी स्कूल में संघ प्रमुख द्वारा झंडा फहराए जाने को पलक्कड़ जिला कलेक्टर के आदेशों का उल्लंघन माना गया.
संघ अधिकारियों की मानें तो, पलक्कड़ के जिस व्यास विद्या पीठम हायर सेकेंडरी स्कूल में संघ प्रमुख ने तिरंगा फहराया, वह स्कूल संघ का संगठन विद्याभारती की ओर से चलाया जाता है.
तीन दिन के केरल दौरे पर हैं भागवत
संघ के प्रदेश समन्वयक केके बलराम ने कहा, यह कोई सरकारी स्कूल नहीं है या सरकार से इसे कोई अनुदान नहीं मिलता. स्कूल प्रबंधन को फैसला लेने का अधिकार है कि कौन झंडा फहराएगा. स्कूल चूंकि प्राइवेट है, इसलिए सरकार का सर्कुलर इसके लिए बाध्यकारी नहीं है. उन्होंने कहा, संघ प्रमुख केरल के तीन दिन के दौरे पर हैं. संघ के कार्यकर्ताओं ने यहां एक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया है. इसी सिलसिले में भागवत केरल आए हैं. उनके तिरंगा फहराने में कोई बुराई नहीं है.
Ours is a CBSE affiliated school & not state supported. Nowhere it is prohibited,any citizen can hoist the National Flag : Devan Gopal, Principal of School where RSS Chief Mohan Bhagwat unfurled the tricolour. #Kerala pic.twitter.com/eUsbBn65ku
— ANI (@ANI) January 26, 2018
केके बलराम ने यह भी बताया कि केरल के जिस स्कूल में तीन दिनी कार्यक्रम आयोजित हो रहा है उसमें संघ के लगभग 5 हजार अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. आने वाले वर्षों में आरएसएस के काम और अन्य गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.