live
S M L

कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये अहम फैसले

बैठक में तीन तलाक बिल पर अध्यादेश को मंजूरी देने के साथ-साथ कई अहम फैसले लिए गए

Updated On: Sep 19, 2018 02:32 PM IST

FP Staff

0
कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये अहम फैसले

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को बैठक हुई. बैठक में तीन तलाक बिल पर अध्यादेश को मंजूरी देने के साथ-साथ कई अहम फैसले लिए गए. हालांकि इस बैठक में शुगर एक्सपोर्ट सब्सिडी को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.

केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कैबिनेट अगले हफ्ते इस मामले पर चर्चा करेगी.

इस बैठक में कैबिनेट ने मध्य प्रदेश में इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन के लिए 3262 करोड़ रुपए को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा 198 बांधों की देखभाल के लिए 3770 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं. वहीं तलचर में फर्टिलाइजर के लिए 1.034 करोड़ रुपये मंजूर किए गए है.

बैठक से पहले माना जा रहा था कि सरकार किसानों के उत्पादन सहायता (खाद्य, बीज जैसी चीजें) को दोगुना से अधिक करने और चीनी का निर्यात करने वाली मिलों को परिवहन सब्सिडी देने के लिए कुल मिला कर 4,500 करोड़ रुपए के पैकेज पर विचार कर सकती है. लेकिन इस बैठक में ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi