live
S M L

मॉब लिंचिंग: अब अफवाहों से निपटने के लिए नए तरीके ढूंढ रही है पुलिस

पुलिस ने बताया कि व्हाट्सऐप भी अफवाहों की जांच में सरकार की मदद करेगा

Updated On: Jul 15, 2018 02:44 PM IST

Bhasha

0
मॉब लिंचिंग: अब अफवाहों से निपटने के लिए नए तरीके ढूंढ रही है पुलिस

महाराष्ट्र में मॉब लिंचिंग से चिंतित पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया है.  इसी के साथ पुलिस इससे निपटने के लिए नए तरीके ईजाद कर रही है.

महाराष्ट्र पुलिस के डीजी दत्ता पदसलगिकर ने कहा कि अभियान के तहत जहां प्रशासन को संदेह होगा और सामाजिक अशांति का खतरा रहेगा वहां पुलिस फर्जी वीडियो, संदेश और पोस्टों के बारे में लोगों को संवेदनशील बनाने पर गौर करने के लिए मॉडल बनाएगी.

पदसलगिकर ने बताया कि व्हाट्सऐप भी अफवाहों की जांच में सरकार की मदद करेगा.

डेढ़ महीने में 14 घटनाएं आईं सामने

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अफवाहों के कारण पिछले डेढ़ महीने में 14 घटनाओं में 10 लोगों की जान गई हैं.

सबसे बड़ी घटना 11 जुलाई सामने आई थी जिसमें बच्चा चोर होने के संदेह में धुले जिले में भीड़ ने पीट-पीट कर पांच लोगों की हत्या कर दी थी. इस घटना से पूरा राज्य स्तब्ध रह गया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi