live
S M L

उद्धव ठाकरे के घर बेटे की शादी का निमंत्रण देने पहुंचे राज ठाकरे

राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की शादी आगामी 27 जनवरी को होने जा रही है

Updated On: Jan 05, 2019 08:18 PM IST

FP Staff

0
उद्धव ठाकरे के घर बेटे की शादी का निमंत्रण देने पहुंचे राज ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे शनिवार को उद्धव ठाकरे के घर पहुंचे. ठाकरे यहां शिव सेना प्रमुख को अपने बेटे अमित ठाकरे की शादी का आमंत्रण देने पहुंचे थे. राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की शादी आगामी 27 जनवरी को होने जा रही है. ठाकरे अगले हफ्ते राहुल गांधी से मिलने दिल्ली जाएंगे. वह वहां उन्हें शादी का नयौता भी देंगे.

बता दें कि बाल ठाकरे के ऊपर बनी फिल्म ठाकरे का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर मुंबई में रिलीज किया गया था. ट्रेलर के आते ही फिल्म में दिखाए गए भाषणों को लेकर विवाद शुरू हो गए. जहां इस दौरान साउथ के स्टार सिद्धार्थ ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ट्वीट करते हुए कई बातें बोली थीं. जिसके बाद अब सेंसर की तरफ से फिल्म के कई सीन्स को भी कट कर दिया गया है.

वहीं सोशल मीडिया पर ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी करना एक युवक को महंगा पड़ गया. टिप्पणी करने वाले इस शख्स को एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने खोज निकाला और उठक-बैठक करवाई. इसके बाद इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया. पीड़ित युवक का नाम रोहित बोराडे बताया जा रहा है. जबकि शिकायत करने वाले एमएनएस नेता का नाम आशीष साबले पाटिल है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi