महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे शनिवार को उद्धव ठाकरे के घर पहुंचे. ठाकरे यहां शिव सेना प्रमुख को अपने बेटे अमित ठाकरे की शादी का आमंत्रण देने पहुंचे थे. राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की शादी आगामी 27 जनवरी को होने जा रही है. ठाकरे अगले हफ्ते राहुल गांधी से मिलने दिल्ली जाएंगे. वह वहां उन्हें शादी का नयौता भी देंगे.
#Mumbai: MNS's Raj Thackeray visited Shiv Sena's Uddhav Thackeray's residence to invite him to the wedding ceremony of his son Amit Thackeray. He is due to get married on January 27. pic.twitter.com/E4cRHocmon
— ANI (@ANI) January 5, 2019
बता दें कि बाल ठाकरे के ऊपर बनी फिल्म ठाकरे का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर मुंबई में रिलीज किया गया था. ट्रेलर के आते ही फिल्म में दिखाए गए भाषणों को लेकर विवाद शुरू हो गए. जहां इस दौरान साउथ के स्टार सिद्धार्थ ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ट्वीट करते हुए कई बातें बोली थीं. जिसके बाद अब सेंसर की तरफ से फिल्म के कई सीन्स को भी कट कर दिया गया है.
वहीं सोशल मीडिया पर ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी करना एक युवक को महंगा पड़ गया. टिप्पणी करने वाले इस शख्स को एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने खोज निकाला और उठक-बैठक करवाई. इसके बाद इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया. पीड़ित युवक का नाम रोहित बोराडे बताया जा रहा है. जबकि शिकायत करने वाले एमएनएस नेता का नाम आशीष साबले पाटिल है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.