महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की तरह उनकी पार्टी के नेता भी अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं और कानून को अपने हाथ में लेने में पीछे नहीं रहते हैं. एक कैब ड्राइवर को सरेआम उठक-बैठक कराने को लेकर अब एमएनएस नेता नितिन नांदगांवकर सुर्खियों में आ गए हैं. एमएनएस नेता ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक कैब ड्राइवर को यूनिफॉर्म न पहनने और बैज न लगाने को लेकर उठक-बैठक कराई है.
नांदगांवकर ने इस घटना का वीडियो फेसबुक पर भी अपलोड किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा है कि पब्लिक की सुरक्षा को खतरा है क्योंकि बिना बैज और यूनिफॉर्म वाले अवैध टैक्सी और ऑटो ड्राइवर्स घूमते रहते हैं. उन्हें इसलिए ऐसा करने की आजादी मिल पा रही है क्योंकि पुलिस और आरटीओ चंद पैसों के लिए उन्हें जाने देते हैं. अगर अब कोई भी ड्राइवर बिना बैज या यूनिफॉर्म के पकड़ा जाता है तो वो ऐसी परिस्थिति के लिए तैयार रहे.
I saw a taxi driver at Mumbai airport without his driver uniform& badge. I told him that he should operate legally. At that point, I did what I felt what was suitable: MNS leader Nitin Nandgokar on making a cab driver do sit-ups pic.twitter.com/IiRAKOE9Oj
— ANI (@ANI) February 23, 2018
इस घटना को लेकर नितिन नांदगांवकर ने कहा कि मैंने एक टैक्सी ड्राइवर को मुंबई एयरपोर्ट पर बिना यूनिफॉर्म और बैज के देखा था. मैंने उसे बोला था कि वो कानून का पालन करे. उस समय जो मुझे ठीक लगा, मैंने वो किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर 17 फरवरी, 2018 को पोस्ट किया गया था और लाखों लोग अभी तक इसे देख चुके हैं.
#WATCH MNS leader Nitin Nandgokar made a cab driver do sit-ups outside Mumbai airport as the driver was neither carrying his badge nor wearing uniform. (Source: Nandgokar's Facebook) (17.2.18) pic.twitter.com/pKAHjaQR5w
— ANI (@ANI) February 23, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.