केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर पर तमाम महिला पत्रकारों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद मीडिया में खबर चल रही थी कि अकबर अपना नाइजीरिया दौरा बीच में छोड़कर ही वापस देश लौट आएंगे और सरकार उनसे इस्तीफा लेने की तैयारी में है. न्यूज-18 की खबर के मुताबिक, उच्च सरकारी सूत्रों ने स्थिति साफ करते हुए कहा है कि अकबर अपने पद पर बने रहेंगे और दौरा पूरा कर ही स्वदेश वापस आएंगे.
The question is not about resignation. Question is when I accuse someone it should be proved.Every woman has a right to accuse&investigation should also be done. Women have presented their versions, men also have right to present their version: R B Joshi, BJP on MJ Akbar #MeToo pic.twitter.com/dsZXW4a0wc
— ANI (@ANI) October 11, 2018
वहीं बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि जब आप किसी पर आरोप लगाते हैं तो वह साबित होना चाहिए. सभी महिलाओं के पास आरोप लगाने का आधिकार है और इसकी जांच भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महिलाओं ने अपनी बात रख दी है. पुरुषों को भी अपनी बात रखने का अधिकार है.
मीडिया में खबर चल रही थी कि अकबर अपना नाइजीरिया दौरा छोड़कर शुक्रवार की बजाय गुरुवार को ही देश वापस लौट आएंगे. पूर्व पत्रकार रहे अकबर पर कई महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. #MeToo के तहत कई महिला पत्रकारों ने पुराने समय में किए गए अकबर के कृत्यों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
अकबर के भविष्य पर सोच समझ कर लिया जाएगा फैसला
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार और पार्टी के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि अकबर के भविष्य पर सोच समझ कर फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मामला अभी विचाराधीन है लेकिन उनका जवाब भी महत्वपूर्ण है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस मसले पर बीजेपी और सरकार के बीच भी चर्चा हुई है.
उन्होंने कहा कि निर्णय लेने में हमें सावधानी बरतनी होगी. हम नहीं चाहते हैं कि इसमें घुटने टेकने जैसी प्रतिक्रिया हो. यह महिलाओं की सुरक्षा के बारे में है जो प्रधानमंत्री के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, इसलिए इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है. अधिकारी ने कहा कि अकबर पर लगाए गए कुछ मामले बहुत ही गंभीर हैं.
#MeToo अभियान के तहत कुछ महिला पत्रकारों ने अकबर पर आरोप लगाए हैं कि पत्रकार रहने के दौरान उन्होंने यौन उत्पीड़न किया था. इन आरोपों पर विदेश राज्य मंत्री अकबर की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.