विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने कहा है कि, भारत कुलभूषण जाधव को इंसाफ दिलाने की कोशिश कर रहा है.
पश्चिम बंगाल के मालदा में शुक्रवार को अकबर ने कहा, ‘कुलभूषण जाधव के साथ अन्याय किया गया है. एक कंगारू कोर्ट ने यह आरोप लगाए हैं. इन सबके बावजूद, हम उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे हैं. हम उनकी वतन वापसी को लेकर इच्छुक हैं.’
अकबर ने कहा कि इस मामले पर सरकार का रूख विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ सिंह पहले ही साफ कर चुके हैं.
बीते मंगलवार को पाकिस्तान की आर्मी कोर्ट ने नौसेना के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव को जासूसी और पाकिस्तान में तोड़फोड़ का दोषी ठहराकर मौत की सजा सुनाई थी.All efforts are being made, will go to any extent to ensure justice: Home Minister Rajnath Singh #KulbhushanJadhav pic.twitter.com/Ygg44jqbyV
— ANI (@ANI_news) April 14, 2017
राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा था कि, भारत जाधव को इंसाफ दिलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगा.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने गुरुवार को कहा था कि, ‘कुलभूषण इस वक्त कहां और किस हालात में हैं, भारत को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. हम उन्हें वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन हम इस दिशा में उठाए गए कदमों का खुलासा नहीं कर सकते.’
VITEEE प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में इस साल 4 से 15 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी
दिल्ली के कन्हैया नगर इलाके में एक स्कूल वैन की दूध टैंकर से भीषण टक्कर हुई
माता पिता का आरोप है कि मदरसा के मौलवी को लड़की के बंदी बनाकर रखे जाने के बारे में पता था
भारत जैसे देश के लिए इसे अच्छी खबर नहीं मान सकते क्योंकि ऐसे देश अपनी खपत का 80 प्रतिशत हिस्सा निर्यात करते हैं