यूपी के वाराणसी में सोमवार से शुरू हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बांटे जा रहे सरकार की बुकलेट में एम.जे अकबर की तस्वीर लगी है. तस्वीर के साथ ही उनका पद विदेश राज्यमंत्री का लिखा हुआ है. जबकि अकबर को यौन उत्पीड़न मामले में तीन महीने पहले ही विदेश राज्यमंत्री के पद से हटा दिया गया था.
न्यूज़ 18 के अनुसार अब सरकार की बुकलेट में अकबर के नाम और पद को देखकर किरकिरी हो रही है.मी टू के आरोप लगने के बाद अक्टूबर 2018 में एमजे अकबर को मोदी मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था.
पंद्रहवां प्रवासी भारतीय सम्मेलन वाराणसी में सोमवार को शुरू हुआ है. यह 23 जनवरी तक चलेगा. सम्मेलन में 85 देशों के लगभग चार हजार प्रवासी भाग लेने वाले हैं. इस दौरान जो भी प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होने पहुंच रहे हैं उन्हें विदेश मंत्रालय की ओर से एक किट दिया जा रहा है.
किट में बुकलेट भी है, जिसके कवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह की तस्वीरें छपी हैं. उनके साथ एमजे अकबर की भी फोटो है. फोटो के साथ उनका पद विदेश राज्यमंत्री लिखा गया है. बुकलेट में मोदी सरकार की सफलताओं का जिक्र किया गया है. शायद लापरवाही की वजह से बुकलेट में अकबर का नाम और तस्वीर रह गई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.