सोशल मीडिया पर बीते शुक्रवार को उस लापता कश्मीरी लड़के की तथाकथित तस्वीरों को पोस्ट किया गया जो उत्तर प्रदेश के एक निजी यूनिवर्सिटी से लापता हो गया था. दावा किया गया है कि वह कश्मीर में आतंकवादी समूह में शामिल हो चुका है. श्रीनगर निवासी अहतेशाम बिलाल सोफी (17) ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष का छात्र था. वह 28 अक्टूबर 2018 से लापता हो गया था. उसने यूनिवर्सिटी से दिल्ली जाने की अनुमति ली थी.
19-yr-old Ahtesham Bilal was a student at Sharda University. In Oct, he went to Srinagar. Later, a video surfaced showing him as a part of ISJK (Islamic State of Jammu & Kashmir). We cannot certify if the video is fake or morphed, and if he has become a terrorist: OP Singh,UP DGP pic.twitter.com/Y2d6xiFxVz
— ANI UP (@ANINewsUP) November 3, 2018
शेयर की गई तस्वीरों में सोफी काले कपड़ों में दिख रहा है
कॉलेज प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन के साथ-साथ श्रीनगर के खानयार पुलिस स्टेशन में भी उसके लापता होने को लेकर मामला दर्ज कराया गया था. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में सोफी काले कपड़ों में दिख रहा है और उनमें दावा किया गया कि वह आईएसआईएस के विचार से प्रभावित आतंकी समूह आईएसजेके(ISJK) में शामिल हो गया है. वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
We have shared information with J&K Police, they will investigate it further. We are keeping a tap on the developments that may take place either in UP, at Sharda University (Greater Noida) or Jammu & Kashmir: OP Singh, UP DGP pic.twitter.com/IqBA0INsjD
— ANI UP (@ANINewsUP) November 3, 2018
एयर टिकट लिया लेकिन उसने प्लेन से सफर नहीं किया
वहीं इस मामले में आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि एहतेशाम बिलाल की असलहे के साथ तस्वीर बीते शुक्रवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. फोटो के साथ एहतेशाम ने आईएसजेके ज्वाइन करने की घोषणा की है. फोटो के बैकग्राउंड में आईएसआईएस का झंडा है. आईजी ने बताया कि जब उसकी तलाश की जा रही थी तो पता चला कि उसने लापता होने के बाद एक एयर टिकट लिया लेकिन उसने प्लेन से सफर नहीं किया. हालांकि लापता होने के बाद उसकी लोकेशन जम्मू-कश्मीर में मिली लेकिन वह घर नहीं गया.
On the basis of input from NIA, we detained a 18-yr-old man from Jalaun yesterday, for making threat calls to attack US's Miami airport. The calls were made 5 times in October. During interrogation, he confessed to making those those calls: UP DGP OP Singh pic.twitter.com/hC2n6EVwdP
— ANI UP (@ANINewsUP) November 3, 2018
लापता छात्र के मोबाइल की पिछले एक महीने की कॉल डिटेल्स निकाली
यूनिवर्सिटी में उसके चार अन्य कश्मीरी साथियों से पूछताछ में उसके आतंकी संगठन में शामिल होने के सुराग मिले. इससे पहले बीते मंगलवार को जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से लापता छात्र को खोजने में मदद की मांग को लेकर ट्वीट भी किया था. दूसरी ओर सूत्रों के मुताबिक एटीएस टीम ने लापता छात्र के मोबाइल की पिछले एक महीने की कॉल डिटेल्स निकाली है और उसमें श्रीनगर के जिन नंबरों पर अधिक समय तक बात हुई है, उनकी जांच कर रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.