live
S M L

चार दिन से लापता लड़की मदरसे से बरामद, मौलवी गिरफ्तार

लड़की को एक मदरसे में रखा गया था, जहां से उसे बेहोशी की हालत में बरामद किया गया

Updated On: Apr 23, 2018 02:20 PM IST

FP Staff

0
चार दिन से लापता लड़की मदरसे से बरामद, मौलवी गिरफ्तार

गाजियाबाद के हज हाउस के बाहर पिछले चार दिन से लापता एक 10 साल की  लड़की को बरामद किया गया है. इस मामले में आरोपी एक मौलवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

एएनआई के मुताबिक लड़की को एक मदरसे में रखा गया था, जहां से उसे बेहोशी की हालत में बरामद किया गया.

घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोगों में रोष फैल गया. लोगों ने तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की. आगे किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने फौरन कार्रवाई की और एक मौलवी को गिरफ्तार किया. आगे की जानकारी का इंतजार है. फिलहाल जांच चल रही है.

कठुआ और उन्नाव में बलात्कार की घटना के बाद देश भर में नाराजगी है. यूपी से भी रोज बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में मदरसे से बरामद लड़की की घटना लोगों में और नाराजगी बढ़ा सकती है.

कठुआ और उन्नाव में बलात्कार की घटनाओं को लेकर देश भर में व्याप्त रोष के बीच लड़कियों में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से दुष्कर्म के दोषियों को मौत की सजा देने वाले एक अध्यादेश को मंजूरी दे दी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi