असम के तिनसुकिया जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एक एटीएम में चूहों ने 12 लाख रुपए के बैंक नोट कुतर डाले. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां लैपुली इलाके में स्थित यह एटीएम 20 मई से ही खराब पड़ा था. इसके बाद कर्मचारियों ने 11 जून को जब मशीन ठीक करने को इसे खोला तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने देखा एटीएम में रखी 2000 और 500 रुपए के नोटों को चूहों ने कुतर कर रद्दी बना दिया है. चूहों की इस हरकत से कुल 12.38 लाख की कीमत के नोट बर्बाद हो गए.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस एटीएम की देख-रेख करने वाली ग्लोबल बिजनेस सॉल्युशंस ने एटीएम खराब होने से एक दिन पहले ही 19 मई को मशीन में 29 लाख रुपए डाले थे.
एसबीआई अधिकारियों ने इस एटीएम से 17 लाख रुपए के करेंसी नोट सही सलामत बरामद कर लिए. हालांकि इस घटना और एटीएम ठीक करने में हुई इस देरी को लेकर कई लोग सवाल उठा रहे हैं. वहीं एसबीआई अधिकारी ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज की है.
@RBI @FinMinIndia @PiyushGoyal @narendramodi An ATM didn't work for 21days.For 21days technical staff didn't arrive to repair the damage and 12 lacs currency notes destroyed by mice in these 21days,in Tinsukia,Assam.This is how @TheOfficialSBI serving Assam!! @sarbanandsonwal
— PRANJAL K SARMA (@pranjal773) June 19, 2018
प्रांजल शर्मा नाम के शख्स ने ट्वीट कर सवाल उठाया, 'एक एटीएम का 21 दिनों तक आउट ऑफ सर्विस रहना सवाल खड़े करता है. 21 दिनों तक टेक्निकल स्टाफ एटीएम ठीक करने नहीं आया और इस दौरान चूहों ने 12 लाख रुपए कुतर डाले. एसबीआई अधिकारी इसी तरह असम की सेवा कर रहे हैं.'
(साभार: न्यूज18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.