live
S M L

MHRD तैयार करेगा स्कूलों में यौन उत्पीड़न मामलों से निपटने की रणनीति

ये कदम दिल्ली के एक प्रमुख स्कूल में चार वर्षीय एक बच्ची से स्कूल के एक छात्र की ओर से कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने की घटना के बाद आया है

Updated On: Nov 26, 2017 04:53 PM IST

Bhasha

0
MHRD तैयार करेगा स्कूलों में यौन उत्पीड़न मामलों से निपटने की रणनीति

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विद्यालय स्तर पर बाल यौन उत्पीड़न के मामलों से निपटने की रणनीति बनाने के लिए विभिन्न एनजीओ और नागरिक समाज समूहों से सम्पर्क किया है. ऐसे मामलों के बढ़ने से देश में चिंता बढ़ गई है.

ये कदम दिल्ली के एक प्रमुख स्कूल में चार वर्षीय एक बच्ची से स्कूल के एक छात्र की ओर से कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने की घटना के बाद आया है.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘कई नियम और दिशा-निर्देश पहले से हैं लेकिन इसके बावजूद ऐसे मामले सामने आते हैं जिनमें बच्चों से यौन उत्पीड़न होता है. इस मुद्दे से सामान्य ‘गुड टच बैड टच’ पाठ से आगे जाकर निपटने की जरूरत है.’

दिल्ली में हुई घटना के बाद हरकत में आया मंत्रालय 

अधिकारी ने कहा, ‘कई एनजीओ और नागरिक समाज समूहों के साथ चर्चाएं शुरू हो गई हैं. हम उम्मीद करते हैं कि इस बारे में कुछ सुझाव जल्द ही आएंगे कि समस्या से विद्यालय स्तर पर कैसे निपटा जा सकता है.’

बीते सप्ताह के एक मामले में स्कूल प्रशासन की भूमिका जांच के घेरे में हैं. लड़की की मां ने पुलिस से संपर्क करके आरोप लगाया था कि उसकी पुत्री को एक सहपाठी ने ‘अनुचित तरीके से छुआ.’

मां के अनुसार बच्ची ने स्कूल से आकर अपने गुप्तांग में दर्द की शिकायत की. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उससे यौन उत्पीड़न की पुष्टि की.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi