जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में गुस्सा है. शहीदों के घरवालों को आर्थिक मदद के लिए बहुत से लोग जुट गए हैं. इसके लिए केंद्र सरकार ने भारत के वीर www.bharatkeveer.gov.in नाम की वेबसाइट और मोबाइल एप लॉन्च किया है. लेकिन इसके जरिए भी कुछ लोग धोखाधड़ी में जुट गए हैं. जिसकी वजह से गृह मंत्रालय ने आज बयान जारी किया है.
गृह मंत्रालय ने कहा है कि, 'भारत के वीर एक ट्रस्ट है, जिसमें जनता केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों- बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एनएसजी, एसएसबी और असम राइफल्स के शहीदों के परिवारों को सहायता दे सकती है. इसका प्रबंधन सीएपीएफ के निदेशक जनरलों की समिति द्वारा किया जाता है.'
Ministry of Home Affairs: Bharat Ke Veer is a trust into which public can contribute to support families of martyrs of Central Armed Paramilitary Forces- BSF, CRPF, CISF, ITBP, NDRF, NSG, SSB & Assam Rifles. It is managed by a committee comprising of Director Generals of CAPFs pic.twitter.com/vQcJKRGK52
— ANI (@ANI) February 16, 2019
गृह मंत्रालय ने ये भी कहा कि- 'पिछले कुछ दिनों में वेबसाइट के माध्यम से योगदान करने के इच्छुक लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया आई है. MHA इस समर्थन के लिए आभारी है. हालांकि, भारी ट्रैफिक के कारण, कभी-कभी वेबसाइट के धीमा हो जाने की सूचना मिलती है.'
MHA: During the last few days, there has been a tremendous response from people wanting to contribute through the website. MHA is grateful for this support. However due to heavy traffic, sometimes a slow down is reported in accessing the website.
— ANI (@ANI) February 16, 2019
इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने इस वेबसाइट के माध्यम से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धोखाधड़ी के मामलों पर भी प्रकाश डाला. गृह मंत्रालय ने कहा कि, 'यह भी पता चला है कि कुछ असमाजिक तत्व अन्य खातों के माध्यम से लोगों से योगदान मांग रहे हैं. यह सलाह दी जाती है कि सीएपीएफ के शहीदों के परिवारों के समर्थन के इच्छुक लोग सिर्फ केंद्र सरकार की वेबसाइट के माध्यम से ही योगदान दें. ये सारे अंशदान आयकर से मुक्त हैं.'
MHA:It is also reported that some unscrupulous elements are soliciting contributions from people through other accounts. It's advised that people desirous of supporting families of martyrs of CAPFs should only contribute through the website. Contributions are free from income tax https://t.co/r9RxQEjVIM
— ANI (@ANI) February 16, 2019
अगर आप भी जवानों के परिवार वालों को अपना योगदान देना चाहते हैं तो आइए हम आपको तरीका बताते हैं.
दान करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट www.bharatkeveer.gov.in पर जाएं. होम पेज पर ‘दान करने के लिए यहां क्लिक करें’ (CLICK HERE TO CONTRIBUTE) के लिंक को क्लिक करें का एक ऑप्शन दिखेगा. इसे क्लिक करें. इसके बाद पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की फोटो दिखेगी. अब आप जिस भी शहीद जवान के परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाना चाहते हैं, उनकी फोटो पर क्लिक कर अपनी वांछित राशि का दान कर दें. शहीदों के फोटो के साथ ये भी जानकारी दिख जाएगी कि अब तक उन्हें कितनी आर्थिक मदद मिल चुकी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.