live
S M L

हरियाणा: गर्भवती बकरी की गैंगरेप से मौत, 8 के खिलाफ केस दर्ज

नगीना पुलिस थाने के प्रभारी राजबीर सिंह ने कहा, '26 जुलाई को असलू नाम के एक शख्स ने अपनी बकरी के साथ 25 जुलाई को हुए सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई

Updated On: Jul 29, 2018 01:32 PM IST

FP Staff

0
हरियाणा: गर्भवती बकरी की गैंगरेप से मौत, 8 के खिलाफ केस दर्ज

हरियाणा के मेवात जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां के 8 लोगों के खिलाफ एक गर्भवती बकरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. बकरी की बाद में मौत हो गई.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, घटना 25 जुलाई दरम्यानी रात की है. इसके अगले दिन मेवात के नगीना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.

नगीना पुलिस थाने के प्रभारी राजबीर सिंह ने कहा, '26 जुलाई को असलू नाम के एक शख्स ने अपनी बकरी के साथ 25 जुलाई को हुए सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई. आरोपियों में सवकर, हारून, जफर और पांच अन्य लोगों के नाम दर्ज हैं जिनकी पहचान होनी है. सभी आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर हैं.'

बकरी के मालिक असलू ने कहा, 'वे (आरोपी) शाम में मेरी बकरी को एक पुराने मकान में ले गए. उनमें एक आरोपी विक्षिप्त है. मैंने उनसे जब पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही, तो उन्होंने मुझे कुछ भी कर लेने की धमकी दी. आरोपियों ने अपनी मर्ची चलाने की बात कही. उन्हें जेल का कतई डर नहीं क्योंकि वे दबंग लोगों से अपना संपर्क बताते हैं.'

मृत बकरी का मेडिकल टेस्ट किया जाना बाकी है जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi