#MeToo कैंपेन के तहत यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर की ओर से दायर किए गए मानहानि के मामले पर 18 अक्टूबर को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी.
Delhi's Patiala House court has listed the matter of #MJAkbar to 18 October. He had filed a criminal defamation case in the Court against journalist Priya Ramani yesterday. (file pic) pic.twitter.com/u49fYW7BLk
— ANI (@ANI) October 16, 2018
गौरतलब है कि एमजे अकबर ने अपने खिलाफ आवाज उठाने वाली प्रिया रमानी पर मानहानि का मुकदमा कर दिया है. अकबर के खिलाफ एक दो नहीं बल्कि 10 महिलाओं ने आरोप लगाया है. अकबर को पाक-साफ साबित करने के लिए 97 वकीलों की टीम तैयार हुई है. लॉ फर्म करांजवाला एंड कंपनी ने अकबर को बेदाग साबित करने का फैसला किया है. लॉ फर्म ने 97 वकीलों की टीम होने का बचाव करते हुए कहा कि इस केस में 97 में से सिर्फ 6 ही कोर्ट जाएंगे.
विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिलाओं के खिलाफ कानूनी जंग लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने उत्पीड़न के आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है. रविवार को अकबर अफ्रीका से वापस आए.
सोमवार सुबह उनके वकीलों ने प्रिया रमानी पर मानहानि का मुकदमा कर दिया. प्रिया रमानी ही वह पत्रकार हैं जिन्होंने सबस पहले अकबर पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. अब तक 10 महिला पत्रकारों ने अकबर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इन महिलाओं का आरोप है कि अकबर जब एडिटर थे तब उन्होंने अपनी पावर का गलत इस्तेमाल किया.
लॉ फर्म के प्रवक्ता ने कहा, 'हमारी फर्म में 100 वकील हैं. हम एक वकालतनामा में सभी वकीलों के नाम लिखे हैं. जबकि किसी केस में वही वकील कोर्ट में पेश होते हैं जिन्होंने वकालतनामा पर साइन किया हो. हमारे क्रिमिनल टीम में 6 मेंबर हैं और सिर्फ 6 मेंबर ही इस केस में उपस्थित होंगे. इन छह वकीलों ने ही वकालतनामा पर साइन किया है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.