live
S M L

#MeToo: प्रिया रमानी के खिलाफ मानहानि मामले में आज दर्ज होगा एमजे अकबर का बयान

प्रिया रमानी का नाम उस वक्त चर्चा में आया जब उन्होंने 8 अक्टूबर को ट्विटर पर अकबर के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार की बात लिखी

Updated On: Oct 31, 2018 09:17 AM IST

FP Staff

0
#MeToo: प्रिया रमानी के खिलाफ मानहानि मामले में आज दर्ज होगा एमजे अकबर का बयान

पत्रकार से नेता बने एमजे अकबर बुधवार यानि आज दिल्ली कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाएंगे. यह मामला पत्रकार प्रिया रमानी पर अकबर द्वारा किए गए मानहानि के केस से जुड़ा है. प्रिया रमानी ने अकबर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक कोर्ट में इस मामले से जुड़े शुरुआती सबूत भी पेश किए जाएंगे. अकबर ने प्रिया पर धारा 499 और 500 के तहत मानहानि का केस किया था. 17 अक्टूबर को अकबर ने बतौर जूनियर विदेश मंत्री अपना पद छोड़ दिया था. उनके खिलाफ 15 महिलाओं ने यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे.

प्रिया रमानी का नाम उस वक्त चर्चा में आया जब उन्होंने 8 अक्टूबर को ट्विटर पर अकबर के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार की बात लिखी. हालांकि अकबर ने इन आरोपों का खंडन किया और मीटू कैंपेन को एक वायरल फीवर बताया.

19 अक्टूबर को, पटियाला हाउस कोर्ट ने आईपीसी की धारा 500 (मानहानि की सजा) के तहत अकबर की शिकायत संज्ञान में ली. लेकिन सुनवाई में अकबर मौजूद नहीं थे और उनकी जगह सीनियर एडवोकेट गीता लूथरा और एडवोकेट संदीप कपूर प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

सुनवाई के वक्त गीता लूथरा ने कोर्ट में कहा, 'रमानी के ट्वीट की वजह से अकबर की छवि धूमिल हुई है. इन ट्वीट को परिवार, दोस्तों और असोसिएट्स ने पढ़ा है. अकबर के पास कई नंबरों से फोन आए जिसमें लोग इन आरोपों के बारे में जानना चाहते थे. इन सब बातों ने अकबर की छवि को नुकसान पहुंचाया.'

इस बीच, बीस महिला पत्रकारों ने अदालत से उनके साक्ष्य पर विचार करने और गवाहों के रूप में बुलाए जाने का आग्रह किया है.

अकबर मोदी सरकार के पहले ऐसे मंत्री हैं जिन्हें यौन शोषण मामले की वजह से पद छोड़ना पड़ा. इस्तीफा देने से पहले अकबर ने कहा था कि वह झूठे आरोपों से लड़ेंगे.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi