इंडिया टुडे के कार्यकारी संपादक और मशहूर टीवी एंकर गौरव सावंत पर ‘द हिंदू’ अखबार की पूर्व हेल्थ एडिटर विद्या कृष्णन ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. ‘द कारवां’ पत्रिका में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक विद्या कृष्णन ने 15 साल पहले हुए इस मामले के बारे में बताते हुए कहा कि एक असाइनमेंट के दौरान गौरव ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी.
साल 2003 में जब यह घटना हुई तब वह 21 साल की थीं
द कारवां में प्रकाशित निकिता सक्सेना की रिपोर्ट में विद्या ने बताया कि साल 2003 में जब यह घटना हुई तब वह 21 साल की थीं. उस वक्त उन्होंने ‘द पॉयनियर’ अखबार ट्रेनी के रूप में ज्वाइन किया था और पंजाब में एक असाइनमेंट के दौरान पहले से डिफेंस पत्रकार के तौर पर ख्याति पा चुके सावंत ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी. सावंत ने विद्या के कमरे में घुसकर उनके साथ बदसलूकी भी की थी.
Gaurav Sawant sends the Caravan a notice. Reads more like a procedural step than anything. The Caravan is happy to fight the case. Read the full @VidyaKrishnan account as reported by @nikita1712 here, and subscribe and support @thecaravanindia magazine https://t.co/nMs0b72qiQ pic.twitter.com/XQjq4T7EPe
— Vinod K. Jose (@vinodjose) November 14, 2018
सावंत ने ट्वीट किया लेख ‘गैर जिम्मेदार, आधारहीन व पूरी तरह से झूठ है
विद्या कृष्णन के आरोप पर इंडिया टुडे में बतौर कार्यकारी संपादक कार्यरत सावंत ने ट्वीट किया है कि द कारवां में प्रकाशित लेख ‘गैर जिम्मेदार, आधारहीन और पूरी तरह से झूठ है.’ साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘मैं मेरे वकीलों से बात कर रहा हूं और इस पर कानूनी कदम जरूर उठाऊंगा. मेरा सहयोग करने के लिए मेरे परिवार, दोस्त और दर्शकों का आभारी हूं.’ इसके अलावा उन्होंने लिखा है कि द कारवां, निकिता सक्सेना और विद्या कृष्णन को मानहानि का नोटिस भेज दिया गया है.
The article published by Caravan is irresponsible, baseless, and completely false. I am talking to my lawyers and will take full legal action. So grateful to my family, friends, and viewers for their support.
— GAURAV C SAWANT (@gauravcsawant) November 12, 2018
I have sent a defamation notice to Caravan, Ms Nikita Saxena and Ms Vidya Krishnan through my lawyers. Will seek justice.
— GAURAV C SAWANT (@gauravcsawant) November 14, 2018
सावंत से इस मामले पर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले पर इंडिया टुडे ने कहा है, ‘दुर्भाग्यवश हम इस मामले पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं कर सकते और न ही इसकी जांच कर सकते हैं, क्योंकि साल 2003 में सावंत हमारे साथ काम नहीं करते थे. हालांकि, सावंत से इस मामले पर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है. उन्होंने इस पूरे मामले का खंडन करने के साथ हमें बताया कि वह कानूनी कार्रवाई के लिए अपने वकीलों से सलाह ले रहे हैं.’ वहीं विद्या कृष्णन ने कारवां मैगजीन में छपे उनके आर्टिकल पर अपना बयान जारी किया है.
My statement on the article titled "On the Record" published in The Caravan magazine. pic.twitter.com/vWU6BZ4uyT
— Vidya (@VidyaKrishnan) November 15, 2018
दिल्ली से बाहर उनका यह पहला असाइनमेंट था
वहीं विद्या कृष्णन ने बताया कि वह पंजाब के व्यास शहर में भारतीय सेना द्वारा आयोजित कार्यक्रम कवर करने गई थीं. दिल्ली से बाहर उनका यह पहला असाइनमेंट था, तब सावंत भी उनके साथ उस ट्रिप पर थे. विद्या ने उस वक्त न ही द पॉयनियर प्रबंधन से शिकायत की थी और न ही पॉयनियर के संपादक और पूर्व राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा से इस बारे में संपर्क करना चाहा था. विद्या ने बताया कि उन्होंने सावंत का नाम नहीं लिया इसके पीछे उनकी केवल पेशेवर मजबूरियां ही नहीं, बल्कि सामाजिक मजबूरियां भी थीं. वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की वीकेंड एडिटर कनिका गहलौत ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है.
If it helps I can testify Gaurav Sawant is a pest.I look for discreet places to smoke.Found him behind some hedges at group conclave.He lunged.I gave it off to him.He: "cmon when was last time you got any".His justification for lunging-i'm single. That's how sick his mind is.
— Kanika Gahlaut (@kanikagahlaut) November 13, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.