बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर यौन शोषण के लगाए आरोपों के बाद कई और भी खुलासे सामने आ रहे हैं. तनुश्री के सपोर्ट में सामने आकर कई और महिलाएं सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती शेयर कर रही हैं.
#Metoo के तहत एक महिला ने मशहूर लेखक चेतन भगत के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. हालांकि, इस स्क्रीनशॉट के शेयर होने के कुछ समय बाद ही चेतन भगत ने संबंधित महिला से सोशल मीडिया पर माफी मांगी है. उन्होंने इस स्क्रीनशॉट का जिक्र करते हुए अपनी गलती स्वीकार की है और सफाई में अपने फेसबुक पेज पर लंबी पोस्ट लिखी है.
My response to the screenshots, that just came a couple of hours ago. Been as truthful about it as possible : https://t.co/1JC7kVcodl
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) October 6, 2018
चेतन ने फेसबुक पर लिखा कि उन्हें उस घटना के लिए काफी दुख है. चेतन ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मैं माफी चाहता हूं. यह स्क्रीनशॉट कई साल पुराना है. उन्होंने लिखा कि उन्हें वो महिला बेहद खास लगी थीं. एक अच्छी इंसान और सबसे अलग लगी थीं.
चेतन ने लिखा कि वो जानते थे कि वो शादीशुदा हैं और इस तरह के फीलिंग्स के साथ वो किसी रिश्ते की तरफ नहीं बढ़ सकते थे. लेकिन उन्हें उस महिला से एक बेहद खास कनेक्शन महसूस होता था. उन्होंने उनके साथ अपने आने वाले नॉवेल 'वन इंडियन गर्ल' को लेकर भी चर्चा की थी, जिसमें संबंधों और एक-दूसरे के प्रति आकर्षित होने जैसे अहसासों का जिक्र था.
चेतन ने उस महिला के अलावा अपनी पत्नी अनुषा से भी माफी मांगी है. उन्होंने लिखा कि उनके और उस महिला के बीच कुछ भी शारीरिक या आपत्तिजनक नहीं था. उन्होंने उस महिला का नंबर भी डिलीट कर दिया था और वर्षों से उनकी उससे कोई मुलाकात नहीं हुई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.