live
S M L

ओडिशा में पारा 40 डिग्री के पार, हिमाचल में हो रही बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के मौसम में आए इस बदलाव के चलते ऊंची पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है

Updated On: Mar 15, 2018 07:50 PM IST

Bhasha

0
ओडिशा में पारा 40 डिग्री के पार, हिमाचल में हो रही बर्फबारी

ओडिशा में गर्मी ने अभी से सताना शुरू कर दिया है. हाल ये है कि कुछ जगहों पर पारा 39 डिग्री तो कुछ जगहों पर 40 डिग्री के पार पहुंच गया है.

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के टिटलागढ़ में बुधवार को तापमान 40.5 डिग्री तक पहुंच गया. भुवनेश्वर के मौसम विभाग केंद्र के अधिकारी शरत चंद्र साहु के अनुसार टिटलागढ़ में अधिकतम 40.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.

वहीं महाराष्ट्र में बारिश के अनुमान जताए गए हैं. मुंबई मौसम विभाग के अनुसार शहर के अलावा पुणे में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. विभाग ने मछुआरों को समुद्र किराने जाने से मना किया है. अरब सागर में हवा के तेज दबाव के कारण तापमान बढ़ेगा और तेज बारिश हो सकती है.

हिमाचल प्रदेश मौसम ने गुरुवार को एकाएक करवट बदली और फिर से कंपकंपी शुरू हो गई है. मौसम में आए इस बदलाव के चलते ऊंची पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi