live
S M L

एक्सपेरिमेंटल टूर पर मेधावी छात्रों को कनाडा लेकर जाएंगे अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने आज कनाडा इंडिया फाउंडेशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और एक समझौते पर हस्ताक्षर किए

Updated On: Feb 06, 2019 11:00 PM IST

FP Staff

0
एक्सपेरिमेंटल टूर पर मेधावी छात्रों को कनाडा लेकर जाएंगे अनुराग ठाकुर

सांसद अनुराग ठाकुर ने मोधावी छात्रों को अंतरराष्ट्रीय रूट उपलब्ध कराने के लिए कहा है. इसके लिए आठ छात्रों का चयन किया गया है जिन्हें एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कनाडा ले जाया जाएगा.

अनुराग ठाकुर ने आज कनाडा इंडिया फाउंडेशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.

80 छात्रों वाले चार समूहों को इससे पहले मेट्रो सिटी जैसे मुंबई, पुणे, हैदराबाद और बंग्लोर ले जाया जा चुका है. जहां इसरो, एनडीए ले जाया जहां उनका चेतन भगत, सुनील शेट्टी, मोहम्मद अजरुद्दीन के साथ सेशन उपलब्ध कराया गया है.

इस पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है संसद भारत दर्शन अब संसद विश्व दर्शन बन गया है. आज मैंने कनाडा इंडिया फाउंडेशन से मुलाकात की जिन्होंने इस कैंपेन को सोशल मीडिया पर देखा. उन्हें लगा कि ऐसा करना छात्रों को एक नया अनुभव, सीख देगा. MOU के मुताबिक, 8 मेधावी छात्रों को कनाडा ले जाया जाएगा जहां उन्हें उन स्थानों पर ले जाया जाएगा जो उनके क्षितिज को व्यापक बनाने में मदद करेंगे और जीवन के प्रति उनकी समग्र समझ और दृष्टिकोण को बढ़ाएंगे.'

ठाकुर ने कहा कि मैं सभी उन छात्रों को बधाई देता हूं जो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर दुनिया के सामने अपना प्रतिनिधित्व करेंगे. मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि इस पहल से छात्रों को तेजी से आत्मविश्वास हासिल करने में मदद मिली और इसे देखते हुए उन्होंने न केवल राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया बल्कि हमीरपुर संसदीय भी अब विश्व में प्रसिद्ध हो गया है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi