केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि मेहुल चोकसी के वकील ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उनकी कांग्रेस से नजदीकियां थीं. प्रसाद ने कहा कि 2011-13 के बीच में चोकसी की कमाई में अप्रत्याशित वृद्धि हुई थी. इस दौरान वह कांग्रेस के करीब था.
#MehulChoksi's lawyer has told media that Choksi had a loose alliance with the Congress party. Between 2011-13 his income grew unprecedentedly : Ravi Shankar Prasad,Union Minister pic.twitter.com/VQiN3faMDa
— ANI (@ANI) August 2, 2018
भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी पीएनबी बैंक घोटाले का मास्टर माइंड है. वह फिलहाल एंटीगा में रह रहा है और वहां की नागरिकता भी ले ली है. हालांकि भारत सरकार एंटीगा की सरकार से बातचीत कर उसके प्रत्यर्पण की कोशिश में लगी हुई है.
एंटीगा सरकार ने कुछ दिन पहले ही संकेत दिया था कि वह भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के मामा मेहुल चोकसी को भारत वापस भेजने के ‘वैध अनुरोध’ पर विचार कर सकती है. सरकार ने कहा था कि एंटीगा और बारबूडा सरकार भारत की तरफ से किए गए ‘वैध’ अनुरोध का ‘कानून के मुताबिक’ सम्मान करने के लिए हर संभव कोशिश करेगी.
ईडी ने जारी किया है समन
इधर भारत में ईडी की अर्जी पर सीबीआई ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून के तहत समन देकर क्रमश: 25 सितंबर और 26 सितंबर को पेश होने को कहा है.
ईडी की अर्जी में इन दोनों के खिलाफ नए भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून के तहत दो अरब डॉलर पीएनबी धोखाधड़ी मामले में दोनों के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया गया है. इस कानून के तहत सरकार को देश की कानूनी एजेंसियों से बचने के लिए विदेश भागे आर्थिक अपराधियों की संपत्ति जब्त कर उसे बेचने का अधिकार है.
सीबीआई ने हाल ही में अदालत में अर्जी लगा कर इन दोनों हीरा कारोबारियों को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने और उसकी 3,500 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त करने का आदेश देने का आग्रह किया था. अधिकारियों के मुताबिक अदालत ने नीरव मोदी को 25 सितंबर को और मेहुल चोकसी को अगले दिन हाजिर होने का समन जारी किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.