मुंबई कोर्ट में मेहुल चोकसी को भगोड़ा घोषित करने की याचिका पर सुनवाई के दौरान चोकसी के वकील ने कहा कि मेहुल चोकसी कोर्ट में पेश नहीं हो सकते क्योंकि वे शारीरिक रूप से फिट नहीं है. वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में अपना बयान दर्ज करा सकते हैं. मेहुल चोकसी के वकील ने कहा कि ईडी के अधिकारी एंटीगा जाकर चोकसी का बयान दर्ज करा सकते हैं या 3 महीने का इंतजार करें जब वे शारीरिक रूप से स्वस्थ हो जाएंगे तो खुद आएंगे.
...ED officers can go to Antigua&record his statement or wait for 3 months if his conditions improve, he'll come back to record his statement: Mehul Choksi's lawyer before a Mumbai court during hearing of ED's application to declare Mehul Choksi as a 'fugitive economic offender
— ANI (@ANI) November 17, 2018
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी ने एंटीगा और बारबुडा सरकार के खिलाफ मुकदमा किया है. चोकसी ने मुकदमे की सुनवाई में प्रधानमंत्री या उनके स्थायी सचिव को शामिल करने की गुहार लगाई है.
चोकसी ने एंटीगा सरकार के कॉमनवेल्थ एग्रीमेंट के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस एग्रीमेंट के तहत भारत और एंटीगुआ में प्रत्यर्पण संधि न होने के बावजूद चोकसी को भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है. भारत के साथ 2001 में एंटीगा के मंत्री ने यह करार किया था. इसे 'कॉमनवेल्थ कंट्रीज अमेंडमेंट ऑर्डर' के नाम से जाना जाता है.
During the hearing of ED's application to declare Mehul Choksi as a 'fugitive economic offender', Choksi's lawyer told a Mumbai court that presently he is not medically fit to travel so his statement can either be recorded through video conferencing or...
— ANI (@ANI) November 17, 2018
कॉमनवेल्थ देशों के साथ यह करार होने के बाद भारत और एंटीगुआ प्रत्यर्पण के दायरे में स्वतः आ जाते हैं. एंटीगा के अटॉर्नी जनरल ऑफिस ने यह जानकारी दी है. इस बाबत स्थानीय सरकार को पक्षकार बनाते हुए चोकसी की ओर से नोटिस जारी किया गया है.
मेहुल चोकसी के सहयोगी दीपक कुलकर्णी को हाल ही किया गया था गिरफ्तार
मेहुल चोकसी के साथी दीपक कुलकर्णी को हाल में कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. दीपक कुलकर्णी हांगकांग से भारत आ रहा था, जिस समय उसे गिरफ्तार किया गया था. कुलकर्णी को पीएमएल एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.
सूत्रों की मानें, दीपक ही हांगकांग में मेहुल चोकसी का पूरा बिजनेस संभालता था. यहां तक कि वह चोकसी की किसी फर्जी कंपनी का डायरेक्टर भी था. सीबीआई और ईडी की तरफ से दीपक के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था, तभी से उसकी तलाश चल रही थी.
एयरपोर्ट अथॉरिटी को जैसे ही दीपक के कोलकाता आने की जानकारी मिली तो उन्होंने ईडी को बताया. गौरतलब है कि करीब 13 हजार करोड़ के पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी मुख्य आरोपी हैं. नीरव मोदी और मेहुल दोनों फरार हैं. नीरव के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है.
सिंह ने कहा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद में मदद करता है, उसके साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए
अदालत ने मामले में सीबीआई के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 3, 4 अप्रैल की तारीख तय की.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है.
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं
वहीं भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा कि वे अभी भी मामले के समाधान की तलाश में हैं