live
S M L

स्थानीय आतंकी भी इसी धरती के बेटे, उन्हें बचाने की होनी चाहिए कोशिश: महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती ने कहा, 2019 के चुनावों से पहले जम्मू-कश्मीर के लोगों को फिर से मोहरा बनाया जा रहा है

Updated On: Jan 15, 2019 08:54 PM IST

FP Staff

0
स्थानीय आतंकी भी इसी धरती के बेटे, उन्हें बचाने की होनी चाहिए कोशिश: महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने आतंकवाद के मुद्दे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा कहती हूं कि स्थानीय आतंकी भी इसी धरती के बेटे हैं. हमारी कोशिश उन्हें बचाने की होनी चाहिए.

मेरा भरोसा है कि जम्मू कश्मीर में सिर्फ हुर्रियत को ही नहीं बल्कि उन लोगों को भी साथ जोड़ा जाना चाहिए जिन्होंने बंदूकें थाम लीं हैं लेकिन इस समय नहीं.'

इसके अलावा जेएनयू देशद्रोह मामले में कन्हैया और उमर खालिद सहित 10 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने पर मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'बीजेपी वोट की राजनीति कर रही है. छात्रों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना गलत है. ऐसा लग रहा है कि 2019 के चुनावों से पहले जम्मू-कश्मीर के लोगों को फिर से मोहरा बनाया जा रहा है.'

मुफ्ती ने यह भी कहा, ' 2014 के चुनाव से पहले इसी तरह कांग्रेस ने अफजल गुरु को फांसी दे दी थी. उन्हें लगता था कि इसी तरह से कामयाबी मिलेगी. अब बीजेपी भी वही कर रही है.' मुफ्ती ने कहा, 'आज उन्होंने जेएनयू के छात्रों के अलावा जम्मू-कश्मीर के 7-8 छात्रों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है.'

ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री अरुण जेटली मेडिकल चेकअप के लिए अमेरिका रवाना

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: शिवसेना की नाराजगी के बावजूद 2019 के लिए गठबंधन के दरवाजे खुले रखना चाहती है बीजेपी?

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi