मेघालय की एक खदान में एक महीने से ज्यादा वक्त से फंसे हुए 15 खनिक मजदूरों में से एक का शव बाहर निकाल लिया गया है. भारतीय नौसेना ने गुरुवार को इस रैट होल माइन से आखिरकार एक खनिक का शव बाहर निकाल लिया. अब भी 14 खनिकों का शव अंदर फंसा हुआ है.
गुरुवार को 42 दिनों के बाद आखिरकार नेवी ने इस बाढ़ के पानी में डूब चुके खदान से नेवी ने एक डिकंपोज्ड बॉडी निकाली. ये खदान 370 फीट गहरा था. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मजदूर की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
बता दें कि नेवी को ये शव पिछले हफ्ते ही दिखा था. तभी इस शव का क्षय हो रहा था. नेवी ने इसे अपने अनमैन्ड रिमोटली ऑपरेटेडे व्हीकल (ROV) की मदद से ढूंढा था लेकिन बुधवार को ये बॉडी ऊपर लाने की कोशिश की जा रही थी, उसी दौरान शव फिसलकर मशीन की पकड़ से छूट गया. लेकिन गुरुवार को नेवी को फिर ये बॉडी बाढ़ के पानी में 100 फीट नीचे मिल गया. इस शव को मशीन की मदद से ऊपर लाया गया, जहां से इसे क्रेन से बाहर खींच लिया गया.
अधिकारियों ने कहा है कि नेवी के अधिकारी सभी मजदूरों के शवों को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया है कि गोताखोरों को आरओवी के जरिए बहुत अंदर कुछ कंकाल भी दिखे हैं, लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि क्या ये कंकाल उन मजदूरों के ही हैं. दरअसल, खदान में भरे बाढ़ के पानी में सल्फर की मात्रा बहुत ज्यादा है, जिसमें शव बहुत जल्दी गल सकती है.
अभी पिछले हफ्ते ही 15 मजदूरों के परिवारों ने रेस्क्यू टीम से उनके शव ढूंढने की अपील की है ताकि वो उनका अंतिम क्रिया-कर्म कर सकें.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.