मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के सुरक्षा बटालियन में शामिल एक सुरक्षाकर्मी ने खुदकुशी कर ली है. मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह 3.15 मिनट पर सुरक्षाकर्मी ने अपनी सर्विस गन से खुद जान ले ली.
Imphal: Security personnel of 3rd IRB who was part of the escort team of Meghalaya CM Conrad Sangma allegedly committed suicide using his official gun at Hotel Classic Grande, in the early morning hours.
— ANI (@ANI) April 8, 2018
सुरक्षाकर्मी की पहचान एलंगबाम शांतिकुमार सिंह के तौर पर हुई है. सिंह मुख्यमंत्री की सुरक्षा में शामिल तीसरे रिजर्व बटालियन का हिस्सा थे. घटना होटल क्लासिक ग्रैंड की है. खुदकुशी के पीछे की वजहों का पता अभी तक नहीं चल पाया है.
मेघालय में ही एक अन्य घटना में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के बेटे की कार से टकराने से मेघायल सशस्त्र पुलिस बल के एक जवान की मौत हो गई है जबकि एक जेल अधिकारी इसी हादसे में जख्मी हो गया है.
शनिवार को यह दुर्घटना तब हुई जब शिलॉन्ग के फोर्थ फर्लांग तिराहे पर कार और बाइक की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक पर सवार पुलिसकर्मी की तुरंत ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहे जेल अधिकारी डी संगमा की हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस ने दोनों मामले की जांच शुरू कर दी है. सड़क दुर्घटना वाले मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
असम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली में कहा था कि सीआरपीएफ जवानों का त्याग बेकार नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों के जरिए आत्महत्या करने और किसान आंदोलन के कारण अर्थव्यवस्था असंतुलन के बारे में पता चलता है.
शहीद के परिवार से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
आदिल के पिता गुलाम ने कहा, 'हम CRPF के जवानों की मौत की खुशी नहीं मना रहे. हम परिवारों का दर्द समझते हैं, क्योंकि यहां हम सालों से हिंसा का सामना कर रहे हैं
प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में तिरंगा भी नजर आ रहा है और उनके चेहरे पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है