live
S M L

जानिए कौन हैं 261 यात्रियों की जान बचाने वाली महिला पायलट

अलर्ट बजने के बाद तुरंत एअर इंडिया विमान की पायलट कोहली ने तेजी से पहल करते हुए अपने विमान को सुरक्षित ढंग से दूर ले गई

Updated On: Feb 12, 2018 10:47 PM IST

FP Staff

0
जानिए कौन हैं 261 यात्रियों की जान बचाने वाली महिला पायलट

अगर इस महिला पायलट ने थोड़ी सी असावधानी दिखाई होती, 261 यात्री अपनी जान गंवा चुके होते. सैंकड़ों घरों में कोहराम मच चुका होता. देश शोक में डूब चुका होता. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. खुद के साथ इन 261 यात्रियों की जान बचाने के बाद एयर इंडिया की कॉकपिट से जब पायलट निकली, तो लोग अवाक रह गए. यह थी अनुपमा कोहली.

बुधवार सात फरवरी को मुंबई हवाई क्षेत्र में उस वक्त एक बड़ी दुर्घटना टल गई जब विस्तारा का एक विमान खतरनाक ढंग से एयर इंडिया के एक विमान के काफी करीब आ गया. अनुपमा कोहली के मुताबिक दोनों विमानों के बीच मात्र 100 फिट की दूरी थी.

सात फरवरी को 152 यात्रियों को लेकर दिल्ली से पुणे जा रहे विस्तारा का यूके-997 विमान, 109 यात्रियों को लेकर भोपाल के लिए उड़ान भरने वाला एअर इंडिया का एआई 631 विमान के काफी करीब आ गया था. उस समय दोनों विमान सिर्फ 100 फीट की दूरी पर थे.

मुंबई की रहनेवाली है अनुपमा कोहली 

एअर इंडिया विमान की कैप्टन अनुपमा कोहली ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि विमान केवल 100 फीट दूर था जिसके तुरंत बाद इसे सुरक्षित ढंग से दूर ले जाया गया. स्वचालित अलर्ट मशीन द्वारा दोनों विमानों के पायलटों को विमानों के समीप आने के बारे में जानकारी मिली.

अलर्ट बजने के बाद तुरंत एयर इंडिया विमान की पायलट कोहली ने तेजी से पहल करते हुए अपने विमान को सुरक्षित ढंग से दूर ले गई. विस्तारा ने भी इस घटना की पुष्टि की है और जांच चलने तक अपने दोनों पायलटों को हटा दिया है. विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

इधर अनुपमा कोहली के फेसबुक पर बधाई संदेश की बाढ़ आ गई है. देशभर से लोग उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं. कोई बहादुर तो कोई जीवनदायी महिला बता रहे हैं. वह मूलरूप से मुंबई की रहनेवाली हैं. उनकी स्कूली शिक्षा चंडीगढ़ में हुई है. फिलहाल वह मुंबई में ही रहती हैं.

(फोटो अनुपमा कोहली के फेसबुक से)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi