उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक महिला वकील ने कचहरी से बाउंड्री रोड़ तक कार दौड़ाते हुए कई वाहनों को टक्कर मार दी. पुलिस ने महिला को पकड़ा तो उसने थाने में जमकर बवाल किया. पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह ने बताया कि महिला के खिलाफ सार्वजनिक स्थल में हंगामा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है . फिलहाल पुलिस ने किसी प्रकार महिला वकील को काबू में कर मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा है.
Meerut:A lawyer created ruckus at Lal Kurti police station y'day where she was brought after allegedly hitting a vehicle;says,"BJP Vyapar Sangh leaders including Neeraj Mittal hit my vehicle.They were stalking me&wanted to kill me as BJP Councillor(Manish Kr)is in jail due to me" pic.twitter.com/7vxamJwlqA
— ANI UP (@ANINewsUP) October 24, 2018
उल्लेखनीय है कि महिला एडवोकेट दीप्ति चौधरी और उसके साथी दरोगा सुखपाल सिंह के मारपीट के मामले में पुलिस ने पिछले दिनों बीजेपी पार्षद मनीष चौधरी को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. बताया जाता है कि भाजपा पार्षद पर आरोप लगाने वाली महिला अधिवक्ता दीप्ति चौधरी गुरुवार शाम अपनी सेंट्रो कार से कचहरी से घर के लिए रवाना हुई. आरोप है कि शराब के नशे में धुत महिला ने बेतहाशा कार दौड़ाते हुए कचहरी से लेकर बाउंड्री रोड तक दो कार और दो बाइकों में टक्कर मार दी जिसके चलते सड़क पर हड़कंप मच गया.
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए महिला को दबोच लिया और लालकुर्ती थाने ले गई. आरोप है कि थाने में इंस्पेक्टर को बीजेपी का गुर्गा बताते हुए दीप्ति चौधरी ने जमकर उत्पात मचाया. थाने में दीप्ति चौधरी ने मीडिया के समक्ष आरोप लगाया कि बीजेपी पार्षद के गुंडों ने उसकी कार में टक्कर मारी हैं. दीप्ति चौधरी ने आरोप लगाया कि पार्षद के लोग जान से मारने की धमकी देकर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं.
BJP Councillor Manish Kr was arrested on Oct 20 for thrashing a cop who had come to his hotel with a lady lawyer&got into an argument with a waiter.He was booked under IPC sec 395 (punishment for dacoity)&354 (assault or criminal force to woman with intent to outrage her modesty) https://t.co/RxMP85mGGe
— ANI UP (@ANINewsUP) October 24, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.