मसाला कंपनी एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी के निधन की खबर झूठी है. इस बात की पुष्टि खुद उनके परिवार वालों ने की है. उनके परिवार की तरफ एक वीडियो जारी किया गया है कि जिसमें धर्मपाल संदेश देते हुए कह रहे हैं कि वे एकदम स्वस्थ्य है.
रविवार को उनकी निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परिवार की तरफ एक वीडियो जारी कर इस खबर को गलत साबित किया गया. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार ने कहा कि वह गुलाटी के साथ खाना खा रहे थे तब उनके पास उनके निधन से जुड़ा फोन आया. उन्होंने बताया कि गुलाटी ने इस अफवाह को बहुत गंभीरता से नहीं लिया और कहा, 'ऐसी अफवाह आती रहती है. मेरी उम्र और लंबी हो गई.
सीमा कुमार गिल का फ़ेसबुक पोस्ट बताता है कि #MDH मसाले के सरताज धर्मपाल जी सही सलामत हैं। इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी है जिसके बारे में ये पोस्ट कहता है कि ‘आज सुबह मँगाया गया’ है।
कृपया फ़ैक्ट चेक कर ही ख़बर को आगे बढ़ाएँ। pic.twitter.com/MphR8hUAdW— Umashankar Singh (@umashankarsingh) October 7, 2018
महाशिया दी हट्टी जिसे एमडीएच के नाम से जाना जाता है भारत में मसालों का लोकप्रिय ब्रांड है और गुलाटी पिछले कई सालों से विज्ञापनों में कंपनी के प्रतिष्ठित चेहरा बने हुए हैं. 'महाशय जी' के नाम से प्रसिद्ध धर्मपाल गुलाटी का जन्म साल 1919 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था. उनका परिवार बंटवारे के बाद दिल्ली आ गया. उन्होंने अपनी मेहनत से एमडीएच जैसी कंपनी खड़ी की जो देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोकप्रिय है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘आप रोजगार सृजन के बिना नौकरियां पैदा कर सकते हैं, फिलहाल देश में यही हो रहा है.’
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुंबई हमले पर न सिर्फ ये सरकार बल्कि पूर्व की सरकारें भी पाकिस्तान को डोजियर और सबूत दे चुकी हैं
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
तीनों मुक्केबाजों ने अपने स्वर्ण पदक 14 फरवरी को पुलवामा में आंतकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को समर्पित किए
AIADMK के संयोजक और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महागठबंधन की घोषणा की